By  
on  

आनंद गांधी की महामारी पर बेस्ड फिल्म 'इमर्जेंस' में नजर आने वाले थे इरफान, कहा- 'काश मैं उनके साथ कुछ अच्छा क्रिएट कर पाता'

इरफान खान के साथ काम करने की हसरत इंडस्ट्री के हर छोटे बड़े फिल्मकार की थी. ऐसी ही एक ख्वाहिश फिल्म 'तुंबाड' के लेखक और निर्देशक साथ ही फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' और 'द इनसिग्निफिकेंट मैन' बनाने वाले आनंद गांधी की भी थी. फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आनंद गांधी की महामारी पर बेस्ड फिल्म 'इमर्जेंस' में इरफान खान नजर आने वाले थे. आनंन ने इस बात का खुलासा एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीच के दौरान किया. 
 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए आनंद गांधी ने कहा कि, 'मैंने इरफान से महामारी पर आधारित एक फिल्म में के बारे की स्क्रिप्ट पर चर्चा की थी. इरफान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले थे.' आगे आनंद गांधी ने कहा कि, 'फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' के दौरान ही मेरे दिमाग में  वायरस से पनपने वाली बीमारी को लेकर फिल्म बनाने का आइडिया आया था. फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले पांच साल से काम हो रहा था.' आगे आनंद ने कहा कि, 'हम दोनों इरफान की फिल्म 'मकबूल' की रिलीज के बाद मिले थे. मेरी एक शॉर्ट फिल्म 'राइट हियर राइट नाउ' भी उसी वक्त रिलीज हुई थी. हम एक बार एक साथ पुणे गए और बहुत ही जल्दी दोस्त बन गए. मैंने फैसला कर लिया था कि मैं अपने आने वाले हर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा इरफान को जरूर बनाऊंगा. मैंने अपनी 2018 में आई फिल्म 'तुंबाड़' में भी इरफान को मुख्य अभिनेता के रूप में लेने की कोशिश की थी. लेकिन, जब पटकथा तैयार हुई तो सभी चीजें बदल गईं. अब मेरे पास एक फिल्म 'इमरजेंस' है जिसमें इरफान जरूर होते. काश कि मैंने उनके साथ किसी फिल्म में काम किया होता.'

Recommended Read: मुंबई के बांद्रा में आज भी अपने फैंस से मिला करते हैं इरफान, आर्टिस्ट ने पेंटिंग के जरिये दी श्रद्धांजलि


फिल्म निर्देशक आनंद गांधी ने महामारी की स्टोरी पर बेस्ड फिल्म का नाम इमर्जेंस है. हाल ही में फिल्म मेकर ने इसका ऐलान कर दिया था. फिल्म का ऐलान करते हुए आनंद ने कहा था कि, 'यह फिल्म उनकी प्राथमिकता में शामिल होगी.' फिल्म को जल्द से जल्द बनाकर रिलीज करने के लिए उन्होंने हॉलीवुड के टॉप फिल्म स्पेशलिस्ट और सब्जेक्ट विशेषज्ञों को जोड़ा है. इस कड़ी में हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म कंटेजियन में विशेषज्ञ रहे ​एपिडमिओलॉजिस्ट लैरी ब्रिलिएंट भी आनंद की फिल्म से जुड़ गए हैं. इस फिल्म में वह कोरोना वायरस जैसी महामारी को ही दर्शाना चाहते थे लेकिन अब उनका मानना है कि अब इस फिल्म में ऐसी महामारी को विस्तार से दिखाने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने ऐसी छुआछूत की एक बीमारी पर गहरा शोध किया था. हालांकि अब उन्हें अपनी पटकथा पर फिर से काम करना होगा. इस फिल्म की शूटिंग वह अगले साल से शुरू करेंगे.

बता दे कि, आनंद गांधी बॉलीवुड के युवा फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 2003 में डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक फिल्म राइट हेयर राइट नॉव, कॉन्टीनम, शिप आफ ​थीसियस को डायरेक्ट—प्रोड्यूस करने के साथ ही लिख भी चुके हैं. इसके अलावा फिल्म हेलीकॉप्टर ईला, एन इन्सिग्निफिसेंट मैन और तुंबाड़ से भी जुड़े रहे हैं. वहीं बता दें , कैंसर के चलते इरफान का निधन 29 अप्रैल को हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive