By  
on  

Coronavirus: जागरूकता फैलाने के लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने गाया धारावी रैपर्स का रैप 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस'

कोरोना वायरस ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है. वहीं कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए धारावी रैपर्स ने एक रैप सॉन्ग तैयार किया है, जिसके वीडियो में अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, दीया मिर्ज़ा, अतुल कुलकर्णी और राणा दग्गूबटी नजर आएं हैं. इस रैप में हिंदी के अलावा मराठी और तमिल भाषाओं का भी इस्तेमाल किया गया है. गली गैंग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस वीडियो में वह घनी आबादी वाले लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ आदतों को अपनाने की जानकारी दे रहे हैं. रैप के माध्‍यम से वह लोगों से कह रहे हैं कि पुलिस और डॉक्टरों के प्रयासों की सहायता करना आवश्यक है जो लोगों को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. इसका कॉन्सेप्ट जोइल डिसूज़ा का है, जबकि एमसी अल्ताफ़, टोनी साइको और बोंजड एन रिब्ज़ ने ने इसे लिखा और कंपोज़ किया है. उन्होंने इसे आवाज़ भी दी है. गाने का निर्माण गली गैंग एंटरटेनमेंट ने किया है. जोएल डिसूजा ने इसका निर्देशन किया है. मैक अल्ताफ ने इसे कंपोज किया है और वह वीडियो में परफॉर्म करते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में Tony Psyko और Bonz N Ribz भी नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके लिखा है कि, 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस, उम्मीद है तुम सब हो सलामत.'

Recommended Read: 'I For India': अक्षय कुमार ने एक कविता के जरिए लोगों को दिया हौंसला, उनकी 'सूर्यवंशी' की को-स्टार कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए जताई संवेदना

एक ली़डिंग वेबसाइट से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि, 'यह मेरे लिए ख़ुशी और सम्मान की बात है कि ऐसे ख़ूबसूरत इनिशिएटिव का हिस्सा बना. यह मुश्किल समय है और यह देखना काफ़ी सुखद है कि इतने लोग पूरे दमखम से संदेश फैलाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस गाने ने वाकई दिल छू लिया.'  
वहीं दीया मिर्ज़ा ने कहा, 'लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए यह बेहतरीन मिसाल है. इसका हिस्सा बनने के लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं. उम्मीद करती हूं कि यह लोगों को प्रेरित करेगा और घर में रहने की अहमियत समझाएगा.'
 

गली गैंग के मैक अल्ताफ शेख कहते हैं, "घर पर रहें, सुरक्षित रहें' का मकसद लोगों को सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश देना है. साथ ही बताना है कि हमें अधिकारियों द्वारा बताए अनुसार निवारक उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए. अभी अगर आप जीवित हैं, तो इसे एक वरदान मानें और शिकायत करना बंद करें. अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने में COVID-19 योद्धाओं की सहायता करें.”
 

Dopeadelicz states के टोनी सेबेस्टियन कहते हैं, "घर पर रहें, सुरक्षित रहें' अभूतपूर्व वैश्विक महामारी के बारे में एक बहुभाषी ट्रैक है और इसके जरिये हम प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वातावरण को स्वच्छ रखने और सरकार के साथ सहयोग और उनका समर्थन करने की अपील कर रहे हैं. एकता और सहयोग के साथ, हम सामाजिक दूरी बनाए रख सकते हैं और घर रहकर और सुरक्षित रहकर इस वायरस को मिटा सकते हैं. जय हिंद. "

(Source: Youtube/IANS)

Recommended

PeepingMoon Exclusive