कोरोना से पुरी दुनिया मानो थम सी गई है. जिसके चलते डेली बेसेस के वर्कर्स को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे सेलेब्स लगातार गरीब लोगों और कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. छोटा हो या बड़ा हर स्टार अपने हिसाब से लोगों की मदद में जुटा हुआ हैं. वहीं बात अगर सलमान खान की करें तो सलमान कई बार कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ चुके है. वो इस समय गरीब मजदुरों का गम बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अभी कुछ वक्त पहले ही सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वो अपने फॉर्महाउस पर परिवार के सदस्यों के मिलकर बैलगाड़ी और टैम्पो में राशन भरते हुए नजर आ रहे थे. अब एक बार फिर सलमान ने अपने अलग तरीके से लोगों की मदद की है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक ट्रक पर ‘Being Haangryy’ लिखा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ट्रक से राशन निकालकर गरीबों को बांट रहे हैं. मतलब की सलमान ने इस बार इस फूड ट्रक ‘Being Haangryy’ की शुरुआत की हैं.
शिवसेना के एक नेता राहुल एन कनाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान का शुक्रिया अदा किया है. राहुल ने ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'धन्यवाद सलमान खान भाई, वहां मौजूद रहने के लिए और चुपचाप कुछ करने के लिए जिसकी जरूरत है. मानव जाति की सेवा सर्वशक्तिमान की सेवा है. जय हो. मैं निश्चित रूप से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की कोशिश करूंगा और हमारे फैनक्लब परिवार से ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करूंगा.'
Thank you @Beingsalmankhan bhai for being there and silently doing something which is needed,service to mankind is service to the almighty!!!Jai Ho!!! I shall surely try and do my bit following the lockdown norms and request our Fanclub family to practice the same #BeingHaangryy pic.twitter.com/nOeQncO9Er
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) May 6, 2020
बता दें कि, सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं. वहीं सलमान खान लॉकडाउन में इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में समय बिता रहे हैं.
(Source: Twitter)