By  
on  

250 करोड़ रुपये की डील हुई ऑफर तो फिल्म 'राधे' की OTT रिलीज़ के बारे में सोचेंगे सलमान खान ?

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पहले ईद पर रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी क्योंकि कोरोना की वजह से पूरी इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है, शूटिंग पूरी तरह से थमी हुई है. पर वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान खान की फिल्म 'राधे' को सीधे OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है, बशर्ते उन्हें 250 करोड़ रुपये की रकम दी जाए तो. चर्चा है कि OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करने के लिए मेकर्स ने 250 करोड़ रुपये की डिमांड की है. एक लीडिंग वेबसाइट से की बातचीत में सलमान के बिजनस मैनेजर ने इस बारे में कई बातें कही हैं.

 
हालांकि, सलमान खान के बिजनस मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इस तरह की उड़ती खबरों को गलत बताया है. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि फिल्म टीम इसे OTT पर रिलीज करने के बारे में सोच रही है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी उसके लिए अमाउंट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी बाकी है. बताया गया है कि अभी इसे रिलीज करने को लिए कोई फिगर कोट नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि, 'हम फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक बार फिल्म बनकर तैयार हो जाए और सिचुएशन का पता चल जाए, इसके बाद ही इस पर फैसला लेंगे. इस वक्त अमाउंट को लेकर कुछ भी तय नहीं है. जब अभी तक फिल्म कम्प्लीट ही नहीं हुई है तो मैं अमाउंट कैसे कोट कर सकता हूं?' उन्होंने बताया कि, 'कई सीन और गाने की शूटिंग होनी अभी बाकी ही है.'

Recommended Read: लॉकडाउन में सलमान खान इस तरीके से कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद, ‘Being Haangryy’ नाम के फूड ट्रक से बांट रहे हैं लोगों को राशन

बता दें कि, हाल ही में कुछ ऐसी भई खबरें आई कि सलमान अपनी इस फिल्म को अब ईद नहीं बल्कि साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज करेंगे. हालांकि, साथ में यह भी कहा जा रहा था कि फिल्मों की रिलीज इस बात पर निर्भर करती है कि थिअटर कब खुलते हैं. सलमान की फिल्म 'राधे' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं बता दें कि सलमान फिल्म 'वॉन्टेड' और 'दबंग 3' के बाद तीसरी बाद प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. 

(Source: Bollywood Hungama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive