By  
on  

'खलनायक 2' की कहानी आई सामने, ओरिजिनल कास्ट संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ आएंगे

माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ स्टारर सुभाष है की घई की 'खलनायक' बेहतरीन फिल्मों में से एक है. हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी खूब हुए. माधुरी दीक्षित के गाने 'चोली के पीछे क्या है' से लेकर फाइनल सीन के बाद संजय दत्त की गिरफ्तारी तक सुभाष घई को कई विवादों के सामना करना पड़ा. रिलीज के बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर  साबित हुई. अब सुभाष फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं. 

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सुभाष ने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया आया. सुभाष ने कहा, 'पिछले 2- 3 साल से हम 'खलनायक 2' की कहानी पर काम कर रहे हैं. संजय दत्त मेरे एक अच्छे दोस्त है और जब वह जेल में थे तो मुझे खत लिखते थे. उन खतों में वो मुझे लिखते थे कि मैं जब भी कैदियों का मनोरंजन करता हूं वो लोग मेरे हाथ में माइक थमा देते थे और गाना गाने के लिए कहते थे. गाने की डिमांड 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' होती है. 'खलनायक' उनकी फेवरेट फिल्म थी और उन्हें बल्लू बलराम का किरदार भी बहुत पसंद था तो तुम फिल्म का सीक्वल क्यों नहीं बनाते.' सुभाष ने आगे कहा, 'उन्होंने खत में मुझे लिखा तब मैंने सोचा कि फिल्म का सीक्वल बनाना संभव है. 

'खलनायक' के सीक्वल और 'कालीचरण' के रीमेक की तैयारी कर  रहे हैं सुभाष घई 

 

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह बल्लू के जेल बाहर आने से शुरू होगी और फिर यह जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित के किरदारों के इर्द गिर्द घूमेगी जिनकी शादी हो जाती और बच्चे होते हैं. फिल्म की कहानी तैयार हो गई है. कहानी बल्लू बलराम के यंगर और ओल्डर वर्जन के इर्द गिर्द घूमेगी. 

बता दें, खलनायक ु साल की इतनी बड़ी हिट फिल्म थी कि इसे दो फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया था. फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राखी गुलजार मुख्य किरदार में थे. राम्या कृष्णन और नीना  गुप्ता गेस्ट अपीयरेंस में थी.  

(Source: Bollywood Hunngama)

Recommended

PeepingMoon Exclusive