एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन ने लोगों से घर लौटने वाले कोरोना सर्वाइवर्स का साथ देने की अपील की हैं. अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'कोरोना सवाईवर्स कोविड-19 को हराकर वापस घर लौट रहे हैं. हम उनकी हिम्मत की सराहना करते हैं, उनके और उनके परिवारों का समर्थन करते हैं! सकारात्मक को साथ रहने दें.'
अमिताभ बच्चन इस वीडियो में कह रहे हैं कि, 'कोरोना 2 अलग अलग तरीकों से हम पर हमला करता है. पहला शारीरिक है और दूसरा मानसिक हमला. मानसिक हमला हमारे मन में संदेह पैदा करता है. यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्पताल से ठीक होकर घर लौटा है. वह इंसान जिसे डॉक्टरों ने ताली बजाकर घर भेजा है. आपने वीडियो में देखा होगा कि घर लौटने पर उस व्यक्ति पर उसके परिवारवाले और समाज के लोग फूलों की वर्षा करते हैं.' अमिताभ ने आगे कहा,' शारीरीक लड़ाई के लिए तो दुनियाभर के जानकार लड़ाई कर रहे हैं, पर मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी पड़ेगी. यदि हम हार गये तो कोरोना जीत जायेगा. और ऐसा हम कभी होने नहीं देंगे. अपना को अपनायेंगे सही सलामत घर लायेंगे.' इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये वीडियो पहले भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोरोना अपडेट के लिए बनाए गए ट्विटर हैंडल #IndiaFightsCorona से जारी किया गया था. मिनिस्ट्री ने इसके कैप्शन में लिखा है, "महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना महामारी में बढ़ते मानसिक तनाव को लेकर देशवासियों से एक गुज़ारिश...कोरोना से होने वाले मानसिक हमले की लड़ाई हमें ही जीतनी होगी, क्योंकि अगर हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा. अपनों को अपनाएं, सही सलामत घर लाएं'
महानायक @SrBachchan की कोरोना महामारी में बढ़ते मानसिक तनाव को लेकर देशवासियों से एक गुज़ारिश:
"कोरोना से होने वाले मानसिक हमले की लड़ाई हमें ही जीतनी होगी, क्योंकि अगर हम हार गए तो कोरोना जीत जायेगा,
अपनों को अपनाएं, सही सलामत घर लाएं"। @PrakashJavdekar pic.twitter.com/u3Ygh6uGau— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 12, 2020
वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया था,. गाने के बोल है 'गुजर जाएगा वक्त ही तो है.' इस गाने में बिग बी के साथ सनी लियोनी, सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, महेश भूपति, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली से लेकर विजेंद्र सिंह नजर आ रहे हैं. अमिताभ लगातार लोगों के बीच सकारात्मकता फैलाने के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं.
(Source: Instagram/Twitter)