By  
on  

एक्टर मनीष पॉल ने लॉकडाउन का किया सही इस्तेमाल, थ्रिलर शॉर्ट फिल्म 'What If' के जरिए लोगों को किया जागरुक

कोरोना से पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ हैं. पूरा देश इस बिमारी पर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. सेलेब्स लगातार अपने मैसेज, इंस्पाइरिंग वीडियो से लोगों को जागरुक कर रहे हैं. वही फेमस हॉस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने भी लॉकडाउन का सही इस्तेमाल करते हुए अपनी थ्रिलर शॉर्ट फिल्म 'What If' के जरिए लोगों को जागरुक करने का जिम्मा उठाया है. मनीष एक बार फिर अपनी अदाकारी और बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस का दिल जितने के लिए तैयार हैं. वैसे हम सभी जानते हैं की मनीष एक अपने मजाकिया अंदाज में वन लाइनर के मास्टर है, जो हमेशा दर्शकों को गुदगुदाता है और सभी लोगों का खूब मनोरंजन करते है इसलिए मनीष को सुल्तान ऑफ स्टेज कहा जाता है. 

इस लॉकडाउन में जहां दुनिया इस महामारी की स्थिति से पीड़ित है , वही मनीष ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि वह आगे आए और संकट की घड़ी में योगदान करे. उन्होंने अपने स्टॉफ की देखभाल करने से लेकर दान देने और जागरूकता पैदा करने तक उन्होंने हर संभव मदद की है. हम सभी ने मनीष को इस लॉकडाउन अवधि में कुछ नया करते हुए देखा है जैसे कि खाना पकाना, अपने परिवार के साथ समय बिताना, पियानो सीखना, अपना संगीत वीडियो बनाना आदि. लेकिन इस बार मनीष अपने प्रशंसकों के लिए एक दिलचस्प शार्ट फिल्म को लेकर आये हैं. शार्ट फ़िल्म का नाम 'What If' है. इस फ़िल्म के लिए जियो स्टूडियोज और मनीष पॉल के बीच सहयोग से बनी है. फ़िल्म को जियो स्टूडियोज और मनीष पॉल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. और इस शार्ट फ़िल्म को जियो सिनेमा ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते है. 

Recommended Read: अजय देवगन ने शेयर किया अमिताभ बच्चन का इंस्पायरिंग वीडियो, महानायक कर रहें हैं कोरोना सर्वाइवर्स का साथ देने की अपील

मनीष की फ़िल्म 'What If' की बात करे तो यह काल्पनिक फ़िल्म जरूर है लेकिन हमें इस लॉकडाउन से होने सकने वाले गंभीर परिणाम के बारे में बताती हैं साथ ही हमे कैसे इस महामारी से बचाव करना है इसके लिए प्रेरणा देती है. वहीं अपनी शॉर्ट फिल्म 'What If' को लेकर मनीष पॉल कहते है कि, 'आप कहोगे के में नेगेटिव क्यू कह रहा हूं , लेकिन इस समय नेगेटिव ही पोसिटिव है...मैं हमेशा मजाक करता हु जिसे आप सभी गंभीरता से सुनते है, लेकिन इस बार जो में गंभीर बात इस शार्ट फ़िल्म से कह रहा हु उसे मजाक में मत लीजिए. इस लॉकडाउन का पालन करे अपने घर में परिवार के साथ रहे और स्वस्थ रहे. वहीं बता दें मनीष पॉल फ़िलहाल  'क्या बोलती पब्लिक' शो को होस्ट कर रहे हैं. 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive