इरफान खान के साथ काम करने की हसरत इंडस्ट्री के हर छोटे बड़े फिल्मकार की थी. ऐसी ही एक ख्वाहिश फिल्म 'तुंबाड' के लेखक और निर्देशक साथ ही फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' और 'द इनसिग्निफिकेंट मैन' बनाने वाले आनंद गांधी की भी थी. फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आनंद गांधी की महामारी पर बेस्ड फिल्म 'इमर्जेंस' में इरफान खान नजर आने वाले थे.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए निर्देशक आनंद गांधी कहा कि कोरोना वायरस महामारी जैसे ही एक सब्जेक्ट पर फिल्म लिखने की तैयारी शुरू कर दी थी. इस फिल्म को निर्देशक इरफान खान को ही ध्यान में रखकर लिख रहे थे. फिल्म की स्क्रिप्ट पर बीते 5 साल से काम चल रहा था, लेकिन इरफान खान के निधन से निर्देशक आनंद गांधी को बड़ा झटका लगा है. आनंद गांधी ने कहा, ‘हम पहले महामारी का असली रूप फिल्म के जरिए बताने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब ये हमारे बीच ही है. अब मुझे लोगों को इसके बारे में समझाने की जरूरत नहीं है. इसीलिए हमें फिल्म की स्क्रिप्ट में फिर से कुछ बदलाव करने होंगे. अब हम दर्शकों को सीधा अगले स्तर पर ले जा सकते हैं और महामारी के बाद की जिंदगी के बारे में बात कर सकते हैं.’
आनंद ने अपने इस प्रोजेक्ट का शुरुआती तौर पर नाम इमरजेंसी रखा है. निर्देशक ने अब ये भी बता दिया है कि इरफान खान के बाद इस फिल्म में वो किस एक्टर को कास्ट करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म में अब सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले हैं. इसके अलावा इस फिल्म में वो ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यूगो वीविंग को भी कास्ट करने वाले है.