By  
on  

86 की उम्र में आइकॉनिक सिंगर आशा भोसले ने डिजिटल की दुनिया में किया सुरीला आग़ाज़, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

आइकॉनिक सिंगर आशा भोसले ने अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया है. आशा के चैनल पर पहला वीडियो बर्थडे गीत 'मैं हूं' अपलोड किया गया है, जो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को समर्पित किया है. आशा ने बुधवार को रात 9 बजे अपना चैनल लॉन्च किया. अपने चैनल पर आशा संगीत क अलावा, अपने बारे में कई मज़ेदार किस्से बताएंगी. आशा ने इस बारे में ट्विटर पर एक जानकारी भी पहले शेयर की थी.

दिग्गज सिंगर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि, 'मौजूदा हालात में सभी दूसरे लोगों की तरह घर पर हूं. अपने पोते-पोतियों को नेट के ज़रिए संवाद करते हुए देखकर मेरे लिए भी नये अवसरों के दरवाज़े खुल गये. कई सालों से तमाम लोग उनसे अपने विचारों, अनुभवों और भावनाओं को लिखने के लिए कहते आये हैं, लकिन मेरे पास समय नहीं था. अब जबकि मैं घर पर हूं तो अपने 86 सालों के अनुभव को रिकॉर्ड करूंगी. हो सकता है, उनमें से कुछ लोगों का मनोरंजन करें और उन्हें खुश होने का मौक़ा दें.' आशा ने इस नई शुरुआत का श्रेय अपनी पोती ज़नाई को देते हुए कहा कि, 'वो गाने लिखती है, गाती है, संगीत देती है और कथक डांसर भी है. उसे देखकर मुझे ख़ुद के ज़माने की याद आती है.' साथ ही आशा ने कहा कि, 'अतीत में किया गया काम सुनहरी यादों के तौर पर रहेगा, लेकिन वो अब नये गीत, संगीत और गानों को आज़माना चाहती हैं.' 

Recommended Read: ऋषि कपूर के निधन पर गायिका आशा भोसले की आंखें हुई नम, कहा- 'इंडस्‍ट्री में ऋषि जैसा कोई नहीं'

 

आशा ने ये भी कहा कि, 'अभी चारों तरफ बहुत कुछ निगेटिव है. मैं चाहती हूं कि मैं इसके जरिए लोगों तक पॉजिटिव चीजों को पहुंचा सकूं जितना मेरे से संभव हो. यह ऐसा माध्यम है जिससे हर कोई जुड़ा और इसके जरिए लोगों तक पहुंचना आसान है. आप सोचिए घर बैठे सभी दोस्तों से बात भी हो जाए. कुछ काम भी चीजें होती रहें, इससे बेहतर क्या होगा. यह वर्चुअल दुनिया आज समय की मांग भी है और जरूरत भी है. ऐसे में हम सबको धीरे-धीरे नई चीजों के जरिए खुद को एक्सप्लोर करना ही चाहिए.'
 

(Source: IANS)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive