By  
on  

मल्टीप्लेक्स चेन INOX फिल्मों के डायरेक्ट डिजिटल रिलीज से है निराश, कड़ी कार्रवाई करने की कही बात

मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स लीजर ने आज प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी है कि अगर वे सिनेमाघरों को छोड़ कर अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला करते हैं, तो उनके लिए इसका परिणाम सही नहीं होगा.

'गुलाबो सिताबो' के मेकर्स का नाम लिए बिना, जिसे 12 जून को अमेजन प्राइम में रिलीज किया जाएगा, आईनॉक्स ने अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए "प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई घोषणा" पर "अत्यधिक नाराजगी और निराशा" व्यक्त की है.

इस कदम को चिंताजनक और निराशाजनक करार देते हुए आईएनओएक्स ने जारी किये गए अपने स्टेटमेंट में कहा है "वह ऐसे समय में विकल्पों की जांच करने के लिए विवश है और इस तरह से ऐसे मौसम की तरह बदलने वाले दोस्तों से निपटने के लिए हम सही दंड देनेवाला देने वाला कदम उठाएंगे."

(यह भी पढ़ें: क्या रणबीर कपूर की 'शमशेरा' होगी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज? फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने दिया यह जवाब

नीचे देखें INOX द्वारा शेयर किया गया स्टेटमेंट:

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive