मल्टीप्लेक्स चेन 'INOX' लीजर ने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी है कि अगर वे सिनेमाघरों को छोड़ कर अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला करते हैं, तो उनके लिए इसका परिणाम सही नहीं होगा. वहीं इस पर अब 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने जारी बयान में कहा है कि हमें काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए हमने फिल्में मल्टीप्लेक्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है.
'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने कहा है कि, 'अगर पूरे देश में सिनेमा या मल्टीप्लेक्स फिर से खुल भी जाएं तो विदेश में भी थियेटर का मार्केट ओपन होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. विदेश में यह मार्केट हिंदी सिनेमा की कमाई में एक खास हिस्सेदारी रखता है. ऐसे में प्रोड्यूसर्स को रेवेन्यू के मामले में बड़ा नुकसान हो सकता है.' गिल्ड का कहना है कि देश में सिनेमा ओपन भी होता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा, जाहिर है दर्शक कम होंगे. दूसरा कारण यह भी होगा कि दर्शक खुद की सुरक्षा के लिए मल्टीप्लेक्स का रुख बहुत कम कर सकते हैं. उनका यह भी कहना है बेशक फिल्म रिलीज करने में मल्टीप्लेक्स ही हमारी प्राथमिकता में हैं और रहेंगे. लेकिन अभी जो हालात हैं, ऐसे में हमें यह फैसला लेना पड़ा है.
Statement from Producers Guild of India pic.twitter.com/WCeX3zMlsh
— producersguildindia (@producers_guild) May 15, 2020
बता दे कि, 'गुलाबो सिताबो' के मेकर्स का नाम लिए बिना, जिसे 12 जून को अमेजन प्राइम में रिलीज किया जाएगा, 'INOX' ने अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए "प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई घोषणा" पर "अत्यधिक नाराजगी और निराशा" व्यक्त की है. इस कदम को चिंताजनक और निराशाजनक करार देते हुए 'INOX' ने जारी किये गए अपने स्टेटमेंट में कहा है "वह ऐसे समय में विकल्पों की जांच करने के लिए विवश है और इस तरह से ऐसे मौसम की तरह बदलने वाले दोस्तों से निपटने के लिए हम सही दंड देनेवाला देने वाला कदम उठाएंगे."
IMPORTANT... #INOX reacts to film producers / Studios releasing films on #OTT platforms, bypassing theatrical release... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/J5lqHrS4ud
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2020
वहीं दूसरी और आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. इसकी घोषणा के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर इस फैसले की सराहना की है.
(Source: Twitter/with inputs from IANS)