By  
on  

मल्टीप्लेक्स चेन 'INOX' के फिल्मों के OTT रिलीज के ऐतराज पर 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड' का जबाव, कहा- 'बिजनेस में रेवेन्यू के रास्ते तलाशने जरूरी'

मल्टीप्लेक्स चेन  'INOX' लीजर ने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी है कि अगर वे सिनेमाघरों को छोड़ कर अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला करते हैं, तो उनके लिए इसका परिणाम सही नहीं होगा. वहीं इस पर अब 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने जारी बयान में कहा है कि हमें काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए हमने फिल्में मल्टीप्लेक्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है. 

'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने कहा है कि, 'अगर पूरे देश में सिनेमा या मल्टीप्लेक्स फिर से खुल भी जाएं तो विदेश में भी थियेटर का मार्केट ओपन होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. विदेश में यह मार्केट हिंदी सिनेमा की कमाई में एक खास हिस्सेदारी रखता है. ऐसे में प्रोड्यूसर्स को रेवेन्यू के मामले में बड़ा नुकसान हो सकता है.' गिल्ड का कहना है कि देश में सिनेमा ओपन भी होता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा, जाहिर है दर्शक कम होंगे. दूसरा कारण यह भी होगा कि दर्शक खुद की सुरक्षा के लिए मल्टीप्लेक्स का रुख बहुत कम कर सकते हैं. उनका यह भी कहना है बेशक फिल्म रिलीज करने में मल्टीप्लेक्स ही हमारी प्राथमिकता में हैं और रहेंगे. लेकिन अभी जो हालात हैं, ऐसे में हमें यह फैसला लेना पड़ा है.

Recommended Read: मल्टीप्लेक्स चेन INOX फिल्मों के डायरेक्ट डिजिटल रिलीज से है निराश, कड़ी कार्रवाई करने की कही बात

बता दे कि, 'गुलाबो सिताबो' के मेकर्स का नाम लिए बिना, जिसे 12 जून को अमेजन प्राइम में रिलीज किया जाएगा,  'INOX' ने अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए "प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई घोषणा" पर "अत्यधिक नाराजगी और निराशा" व्यक्त की है. इस कदम को चिंताजनक और निराशाजनक करार देते हुए  'INOX' ने जारी किये गए अपने स्टेटमेंट में कहा है "वह ऐसे समय में विकल्पों की जांच करने के लिए विवश है और इस तरह से ऐसे मौसम की तरह बदलने वाले दोस्तों से निपटने के लिए हम सही दंड देनेवाला देने वाला कदम उठाएंगे."

वहीं दूसरी और आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. इसकी घोषणा के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर इस फैसले की सराहना की है. 

(Source: Twitter/with inputs from IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive