मुंबई पुलिस के बाद अक्षय कुमार नासिक पुलिस की मदद के लिए भी आगे आये हैं. मुंबई पोलिस को 1000 स्मार्ट वॉचेस गिफ्ट करने के बाद अक्षय ने नासिक पुलिस के लिए भी 500 स्मार्ट वॉचेस उपलब्ध कराये हैं जो कोरोना की पहचान करने में सहायक होंगे. अब नासिक पुलिस के कमिश्नर विश्वास नागरे ने अक्षय के नेक काम के लिए उनका शुक्रिया किया है.
नासिक के पुलिस कमिश्नर विश्वास नागरे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हम अक्षय कुमार द्वारा तिए गए 500 रिस्ट बैंट के लिए धन्यवाद करते हैं. ये रिस्ट बैंड कोरोना से जंग लड़ने के लिए फ्रंट फुट पर काम कर रहे 45 साल से अधिक के पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे.
एडवांस सेंसर टेक्नोलॉजी की मदद से अक्षय कुमार ने की मुंबई पुलिस की सहायता, 1000 सेंसर रिस्ट बैंड किए दान
Distribution of #Wristband with sensors to detect COVID-19 Symptoms to #NashikCityPolice team by the hands of Hon. CP Vishwas Nangre Patil Sir. Sponsored by Veteran Film actor @akshaykumar and Datar Cancer Genetics Ltd. @DGPMaharashtra @CMOMaharashtra https://t.co/DGlfawqixW
— Nashik City Police (@nashikpolice) May 15, 2020
ये रिस्ट बैंड ब्लड प्रेशर, दिल की गति और नींद के साथ- साथ चलने और कैलोरी को भी काउंट करेगा. इस बैंड की सहायता से व्यक्ति के शहरीर के तापमान का पता लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार रिस्ट बैंड जल्द ही पूरे भारत में उपलब्ध होंगे. जनता के बीच इन्हें उपबल्ध करवाने से पहले इनकी सीमित तादाद को देखते हुए अभी ये केवल कोरोना वॉरियर्स के लिए दिए जा रहे हैं.