By  
on  

लॉकडाउन में मुंबई से यूपी पहुंचने पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- 'बहन के निधन के बाद मां की तबीयत खराब होने की वजह से आया गांव'

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इस माहौल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुम्बई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढाना गांव पहुंच गये हैं. नवाजुद्दीन पूरी फैमिली के साथ अपने गांव पहुंचे हैं, जिसके बाद वह परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर खबरें सामने आ रही थीं कि वह ईद मनाने के चलते मुंबई से अपने घर बुढ़ाना मुज्फरनगर पहुंचे हैं. जिसके बाद खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया वह अपनी अम्मी की तबीयत के चलते यहां पहुंचे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर बताया कि उनकी अम्मी की तबीयत ठीक नहीं हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा कि, 'बहन के निधन के बाद मां की तबीयत खराब होने की वजह से मैं गांव आया हूं.' उनकी मां की तबीयत खराब थी जिसके बाद वो तुरंत अपने परिवार के लिए पुश्तैनी घर पर आएं हैं. नवाज के मुजफ्फरनगर पहुंचते ही सभी को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है. कोरोना संक्रमण टेस्ट परिवार के सभी सदस्यों ने मुंबई में ही करा लिए थे. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. रास्ते में कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट भी दिखानी पड़ी. इसके अलावा जब वो घर पहुंचे तो स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी की जांच के बाद उन्हें फिलहाल 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा है.

Recommended Read: परिवार संग मुम्बई से यूपी पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, 14 दिनों के लिए हुए क्वारंटाइन

वहीं बता दें, नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म 'घूमकेतु' जल्द OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. 'घूमकेतु' में नवाजुद्दीन के अलावा अनुराग कश्यप, ईला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना भी नजर आएंगे. ये 22 मई को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive