शूजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट की गयी अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' को कोरोना वायरस संकट के कारण अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल तरीके से रिलीज किया जा रहा है. इस तरह से यह पहली ऑनलाइन रिलीज होने जा रही बॉलीवुड फिल्म है, जो इस 12 जून, 2020 को दर्शक देख सकेंगे. ऐसे में एक जाने माने एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शूजीत ने अपनी फिल्म के ऑनलाइन रिलीज पर भी खुलकर बात की है.
इस पर बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, "मैंने गुलाबो सिताबो को एक सिनेमाई अनुभव के रूप में बनाया है. यह ऐसी स्थिति है जिसकी वजह से ऐसा फैसला लेना पड़ा है. मैं ऐसा एक्सपेरिमेंट करने में खुश हूं. गुलाबो सिताबो और उधम सिंह दोनों ही सिनेमाई अनुभव हैं; कुछ भी कम नहीं है, कुछ भी ज्यादा नहीं है. यह सिर्फ अच्छा सिनेमा बनाने के बारे में है."
(यह भी पढ़ें: डारेक्टर शूजित सरकार को अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के डिजिटल रिलीज से नहीं है दिक्कत, 3 मई के बाद लेंगे फैसला)
जब विक्की कौशल स्टारर 'उधम सिंह ' को भी ऑनलाइन रिलीज किये जाने के बारे में पूछा गया तब, शूजित ने कहा, "मैं एक समय में एक फिल्म पर काम करता हूं. एक फिल्म थोड़ी लागत वसूल करती है, तो वो मुझे अगले फिल्म पर जाने में मदद करेगी. उधम सिंह को पोस्ट-प्रोडक्शन के काम की जरूरत है, जिसे मैं गुलाबो सिताबो रिलीज करने के बाद शुरू करूंगा. हम उस तरह से रोजगार फिर से हासिल करेंगे. हम अभी भी नहीं जानते हैं कि इस पॉइंट पर हम उधम सिंह के साथ किस रास्ते से जाएंगे. फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में काम बाकी है जिसे हमें पहले पूरा करने की जरूरत है."
(Source: DNA)