मौजूदा समय में बॉलीवुड के लगभग सभी ए- लिस्टर एक्टर ने अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए फेस्टिवल हॉलिडे बुक कर लिया है. भाईजान ने अपने नाम ईद रिलीज कर रखी है तो आमिर ने क्रिसमस अपनी फिल्मों के लिए बुक कर रखा है. आमिर की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी इस साल क्रिसमस पर ही रिलीज होनेवाली थी. लॉक डाउन की शुरुआत होने से पहले फिल्म के 60% हिस्से की शूटिंग हो चुकी थी और अब वीएफएक्स का काम बाकी रह गया है.
सोर्सेज का कहना है कि काम अधूरा होने की वजह से मेकर्स इसे क्रिसमस पर रिलीज नहीं कर पाएंगे इसलिए वो इसे अगले साल अप्रैल तक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार 17 मार्च को अमृतसर में चौथे शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद आमिर ने आगे के सारे शूट्स ससपेंड कर दिए. सूत्रों का कहना है कि फिल्म की यूनिट अगले राउंड के लिए चंडीगढ़ रवाना होनेवाली थी. आमिर दिवाली तक पहले टीजर को रिलीज करना चाहते थे लेकिन कोरोना ने सभी प्लानिंग पर पानी फेर दिया.
आमिर खान ने किया स्पष्ट गेहूं के आटे के पैकेट्स में नहीं भिजवाए पैसे, जानिए क्या कहा
फिल्म लाल सिंह चड्ढा, 1994 में आई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट लीड रोल में थे. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित इस फिल्म को वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर प्रोड्यूस कर रहे हैं.