By  
on  

अलाया एफ ने सोशल मीडिया के प्रेशर पर की बात, कहा- 'ये मुझे याद दिलाता है कि लोग मेरे चेहरे को याद रखें'

लॉकडाउन के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग्स को रोक दिया गया है, ऐसे में यंग एक्ट्रेस अलाया एफ आज कल किसी न किसी तरह खुद को बिजी रख रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने ने घर पर योगा प्रैक्टिस करना शुरू किया है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "मुझे हाल ही में पता चला है कि मैं इसमें काफी अच्छी हूं. यह ऐसा कुछ है जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं किया है. मुझे एहसास है कि मैं फ्लेक्सिएबले हूं और मुझमे एक मजबूत कोर है. जब योग की बात आती है तो मैं बहुत कुछ कर सकती हूं, क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से मेरे लिए है. लॉकडाउन खत्म होने पर मैं योगा क्लासेज जाना शुरू करूंगी. यह आपको फिट रखता है."

एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी साथियों की तरह खुद को सोशल मीडिया पर अपडेटेड रखना सीख रही हैं. इस बारे में वह कहती हैं, "मुझे कभी-कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर कर अपडेटेड रहना प्रेशर भरा काम लगता है. इंस्टाग्राम मुझे प्रभावित करता है क्योंकि यह मुझे याद दिलाता है कि मुझे यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि लोग मेरे चेहरे को याद रखें."

(यह भी पढ़ें: Exclusive: आयुष्मान खुराना अगली फिल्म 'स्त्री रोग विभाग' में निभाएंगे स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका, साथ नजर आएंगी अलाया फर्नीचरवाला)

'जवानी जानेमन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस काम के बारे में बोलती हैं, "मैं निश्चित रूप से काम करने को मिस कर रही हूं. मेरा करियर बस शुरू हुआ और मुझे तुरंत ब्रेक लेना पड़ा. काश मैं वापस काम पर जा सकती. मुझे फिल्म के सेट पर होने का एहसास बहुत ही पसंद है. मैं लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं. ये बहुत अच्छा है कि मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने मिल रहा है."

(Source: HT)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive