फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने लॉकडाउन के बीच रुकी हुई फिल्मों की शूटिंग के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को शुरू करने की पत्र लिखकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुमति मांगी है.
FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित द्वारा साइन किये गए पत्र में लिखा गया है: "विषय वस्तु के संदर्भ में, हम आपके नोटिस में लाना चाहते हैं कि मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के कई प्रोजेक्ट्स हैं जो लॉकडाउन के कारण रुकी हुई हैं. हम सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन के काम जैसे एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, म्यूजिक रिकॉर्डिंग और बाकी पेंडिंग काम के लिए इजाजत चाहते हैं. जिसे कम से कम वर्कफाॅर्स के साथ किया जायेगा. यह उन प्रोड्यूसर्स के लिए बड़ी राहत होगी, जिन्होंने ज्यादा पैसे डाले हैं ताकि लॉकडाउन हटने के बाद वह उन्हें रिलीज कर सकें."
(यह भी पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति' से लेकर 'भाभीजी घर पर हैं' तक, इन शो की शुरू होगी शूटिंग; FWICE ने जारी किये नए दिशा-निर्देश)
पत्र में आगे लिखा हुआ है: "अगर आप ऐसा करने की अनुमति देते हैं, तो पोस्ट प्रोडक्शन का काम सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए किया जायेगा."
FWICE मुंबई में स्थित फिल्म इंडस्ट्री वर्कर्स का एक यूनियन है. 2020 तक इसके कुल 5,00,000 सदस्य हो चुके हैं.