By  
on  

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने MIB को प्रस्तुत किया सिनेमा हॉल के लिए सोशल डिस्टन्सिंग और हाइजीन प्लान, लॉकडाउन के बाद होगा लागू

पूरा देश इस समय लॉकडाउन की मार झेल रहा है, ऐसे में लॉकडाउन के चौथे चरण में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फुल प्रूफ सेफ्टी प्लान जारी किया है. आज सबमिट किये गए इस प्लान को सभी सावधानियों और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया, जिसे सिनेमा हॉल को फिर से शुरू होने के बाद अमल में लाया जायेगा. यह प्लान सिनेमाघरों के खुलने के बाद पहले दो महीनों के लिए रखी जाएगी और बाद में उसकी समीक्षा की जाएगी. बता दें कि यह डॉक्यूमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों को प्रस्तुत किया गया है.

किए जाने वाले बदलाव में इंटरवल्स के समय में सभी जगहों में गहरी सफाई और स्वच्छता शामिल है. फिल्म लवर्स को कर्मचारियों के साथ कम से कम ई-टिकट और जगह-जगह होने वाले खाने-पीने के ई-ऑर्डर के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए राजी किया जाएगा. इतना ही नहीं, हर बार सिनेमा हॉल में कदम रखने पर बॉडी टेम्परेचर डिटेक्टर, सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल आपका नियमित हिस्सा बनेंगे. 

(यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को FWICE ने लिखा पत्र, मांगी पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को शुरू करने की मंजूरी)

इसके अलावा, सिनेमा हॉल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही काम करने की अनुमति दी जाएगी, जबकि दर्शक फिल्म देखने आएंगे उन्हें हॉल के अंदर अलग से रखा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, परिवार और कपल्स एक साथ बैठ सकेंगे, हालांकि, उनके बगल वाली सीट खाली रह जाएगी. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive