सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए किया जा सकता है, लेकिन आज कल के दौर में अच्छा कम और बुरा ज्यादा करना लोग पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर आज कल हर तरफ मुमताज के निधन की खबर है, ऐसे में 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ने एक जाने माने अखबार से बातचीत कर इन सभी अफवाहों का खंडन किया है. साथ ही कहा है, 'लोग मुझे मारना क्यों चाहते हैं.'
खबरों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है, "मैं अभी जिंदा हूं और बिल्कुल हट्टी-कट्टी हूं. मुझे खुशी हुई कि किसी ने कॉल करके मुझसे कंफर्म तो किया. मुझे समझ नहीं आता कोई ऐसा क्यों करता है. पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थी जिससे मेरा परिवार और बाकी रिश्तेदार परेशान हो गए थे."
(यह भी पढ़ें: रणधीर कपूर ने छोटे भाई ऋषि कपूर के निधन के 20 दिन बाद कहा- 'रोज आती है हमें उनकी याद')
आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है, "इन दिनों मैं अपने परिवार के साथ लंदन में हूं. लॉकडाउन की वजह से हम सभी घर में बंद हैं. लेकिन हाल ही में मेरे मरने की झूठी खबरें सुनकर मेरे सभी रिश्तेदार परेशान हो गए थे. समझ नहीं आता कि लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं. जब वक्त आएगा तो मैं खुद चली जाउंगी और मेरा परिवार खुद इस बारे में बता देगा."
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार के निधन की झूठी खबर सुर्ख़ियों में रही हैं. लेकिन यह भी सच है कि हाल ही में इंडस्ट्री ने ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे दो दिग्गज स्टार्स को खोया है.
(Source: TOI)