पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. देशभर के हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं. बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया के कई सेलेब्स या उनके करीबी लोगों को भी कोरोना हो गया. इसकी शुरुआत गायिका कनिका कपूर से हुई थी. कनिका कपूर के बाद अभिनेत्री जोया मोरानी, उनकी बहन शाजा मोरानी और पिता करीम मोरानी का भी इलाज किया गया था. वहीं फिर अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के पिता का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद पूरब कोहली, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ लंदन में हैं, ने भी कोरोना से संक्रमित होने की घोषणा की था. वहीं इस लिस्ट में अब खबर आ रही हैं कि एक्टर किरण कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वरिष्ठ अभिनेता ने 10 दिन पहले घर पर खुद को क्वारंनटाइन लिया था.
किरण कुमार बांद्रा में गेयटी-गैलेक्सी के पास रहते हैं. किरण ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की बात स्वीकारी हैं. उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने COVID-19 संक्रमित हैं. किरण ने कहा कि, 'जब मुझे मामूली प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाना पड़ा, तो मुझे इसके बारे में पता चला... प्रक्रिया पूरी करने से पहले मुझे कुछ प्रारंभिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा...मुझे लगता है कि उन्होंने एहतियाती उपाय के रूप में उन परीक्षणों की सूची में COVID-19 परीक्षण किया और वो पॉजिटिव आया.'
Recommended Read: प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
किरण कुमार को आगे बताया कि, मुझे बिल्कुल भी कोरोना के लक्षण नहीं थे. कोई खांसी, कोई बुखार, कोई सांस की दिक्कत, कुछ नहीं...मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा था...लेकिन टेस्ट फिर भी पॉजिटिव आया.'
बता दें कि, किरण कुमार वेटरन एक्टर जीवन कुमार के बेटे हैं. किरण की शादी गुजराती एक्ट्रेस सुषमा शर्मा से हुई है, जिनसे उन्हें दो बच्चे भी हैं. किरण ने कीप सेफ डिस्टेंस, ब्रदर्स, बॉबी जासूस, आकाशवाणी, विद लव दिल्ली, सैंडविच, चांद से रोशन चेहरा, लव यू" मिस्टर कलाकार,जूली समेत कई फिल्मों में काम किया हैं.
(Source: Vickey Lalwani tweet)