करण जौहर के घर में काम करने वाले दो स्टाफ्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि जान्हवी कपूर के बाद करण ऐसे सेलेब हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है. ऐसे में फिल्म मेकर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर अपने जन्मदिन के मौका पर दी है. साथ ही साथ करण ने अपने फैंस को यह भी बताया है कि उनका परिवार सुरक्षित है.
ट्वीट में करण ने लिखा है, "मैं यह जानकारी देना चाहूंगा कि मेरे घर में काम करने वाले दो स्टॉप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जैसे ही उनमें लक्षण देखने मिले थे, वैसे ही हमने बिल्डिंग के एक हिस्से में उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया था. इसकी जानकारी जल्द ही बीएमसी को दी गई जिसके बाद नियमों के तहत उन्होंने तुरंत बिल्डिंग को सैनिटाइज किया."
— Karan Johar (@karanjohar) May 25, 2020
(यह भी पढ़ें: कोरोना के चपेट में आये जान्हवी कपूर के घर में काम करने वाले दो और स्टाफ, रिपोर्ट आई पॉजिटिव)
आगे वह लिखते हैं "घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य और स्टाफ सेफ हैं, हम सब में किसी तरह के लक्षण नहीं देखने मिल रहे हैं. इसके अलावा आज सुबह किए गए swab टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बावजूद हम 14 दिन सभी के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. हम अपने कमिटमेंट पर बने रहेंगे और सभी नियमों का पालन करेंगे."
स्टाफ्स के बारे में करण आगे लिखते हैं, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बेहतर इलाज दिया जा सके और वह जल्द से जल्द इससे ठीक हो जाए."
(Source: Twitter)