By  
on  

मॉनसून की शुरुआत से पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के सेट को गिराने का मेकर्स ने लिया फैसला, Indoor बनाया जायेगा महल 

देश में लॉक डाउन का चौथा चरण जारी है. ऐसे में मॉनसून से पहले फिल्म मेकर अपना शूट शुरू करना चाहते हैं. मिड डे की खबर के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के मेकर्स ने दहिसर में बनाये फिल्म के सेट को ख़त्म करने का फैसला किया है. बाहर बनाये सेट अप में मेकर्स ने एक महल का निर्माण किया था, जिसे 12वीं शताब्दी के आर्किटेक्चर डिज़ाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया था और एक अखाड़ा जहां पर अक्षय वॉर सीक्वेंस को फिल्माने वाले थे. 

यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह खबर सच है की शूट शुरू होने के बाद सेट को इंडोर बनाया जायेगा.' सूत्र का कहना है, 'यशराज फिल्म्स ने इस उम्मीद में सेट को अब तक खड़ा रखा था क्यूंकि उन्हें लगता था कि परिस्थितियां सुधर जाएंगी. हालांकि बारिश शुरू होने में बस कुछ दिन ही रह गए हैं इसलिए सेट को खड़ा रखने में कोई समझदारी नहीं है.

अक्षय कुमार के साथ ऐड कैंपेन करने पर बोले डायरेक्टर आर बाल्की, कहा- 'लॉकडाउन के बाद लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराएगा'

फिलहाल निर्माता इसे गिराने के लिए परमिशन लेने की कोशिश कर रहे हैं. लॉक डाउन शुरू होने से पहले अक्षय ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर ली थी लेकिन कुछ अहम हिस्सों की शूटिंग होनी बाकी है. 

 

(Source: Mid- Day)

Recommended

PeepingMoon Exclusive