By  
on  

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता हैं सॉन्ग 'गुजर जाएगा' का नाम, 50 आर्टिस्ट के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने दी थी आवाज

देश इस समय मुश्किल की घड़ी से दो चार हो रहा है. वायरस के डर का साया हर तरफ मंडरा रहा हैं. बॉलीवुड से लेकर बाजार तक हर जगब कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों की सुरक्षा के लिए देश लॉकडाउन है. वहीं लोगों के डर को थोड़ा कम करने के लिए बॉलीवुड सितारों ने कोरोना महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया था. जिसका बोल थे 'गुजर जाएगा वक्त ही तो है', जिसमें हर इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई नामचीन चेहरे शामिल थे. 51 पर्सनालिटी को लेकर इस गाने का वीडियो बनाया गया था. जिसमें सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष, वरुण प्रभु दयाल गुप्ता कपिल शर्मा समेत कई सेलेब्स ने इस गाने को प्रेजेंट किया था. वहीं इस सॉन्ग को अब गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी है. जिसपर ट्रैक के क्रिएटर और प्रोड्यूसर वरुण गुप्ता का कहना है कि, 'यह देश भर के 51 सिंगर्स के सहयोग से ये सॉन्ग तैयार किया गया था जो अपने आप में अनोखा हैं.'

वरुण गुप्ता ने कहा कि, 'जब हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए नामांकन दाखिल किया, तो उन्होंने हमसे ट्रैक के प्रक्रिया के बारे में पूछा. हमारे पास गाने के लिए 115 कलाकार शामिल थे, जिसमें 65 हस्तियां शामिल थीं, जिन्होंने वीडियो में 50 गायकों और अमित जी को शामिल किया था. कथाकार के रूप में। यह संगीत के इतिहास में पहली बार है कि किसी एक भाषा के गीत ने 51 सिंगर के सहयोग को देखा है. हमने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी आवेदन किया है. ये रिकॉर्ड पहले माइकल जैक्सन के नाम था...जिन्होने 40 आर्टिस्ट के साथ मिलकर अफ्रीका में हेल्प के लिए $60 मिलियन की कमाई की थी.'

Recommended Read: अजय देवगन ने शेयर किया अमिताभ बच्चन का इंस्पायरिंग वीडियो, महानायक कर रहें हैं कोरोना सर्वाइवर्स का साथ देने की अपील

वहीं वरुण गुप्ता ने ये भी बताया कि, 'सोनू निगम, शान, बाबुल सुप्रियो, शिल्पा राव और श्रेया घोषाल सहित कई गायकों के साथ, लॉकडाउन के बीच इस गाने को गाना एक चुनौती थी. वहीं उनमें से ज्यादातर के घर में स्टूडियो नहीं था. इसलिए, उन्होंने अपने फोन पर पूरे ट्रैक को रिकॉर्ड किया और हमें भेजा. बता दे कि, यह गीत वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. इसकी धुन जजीम शर्मा ने बनाई है, जबकि सिद्धांत कुशल ने इसे लिखा है. अमिताभ बच्चन वीडियो में इस गीत को नरेट भी करते हैं. 
 

(Source:Midday/Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive