By  
on  

जॉन अब्राहम ने किया मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अय्यपनम कोशियम' के हिंदी रीमेक का ऐलान

जॉन अब्राहम ने अपने प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले मलयालम फिल्म 'अय्यापनम कोशियम' का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की है. इसका एलान जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके किया.  लॉकडाउन खत्म होने के बाद जॉन बहुत ही जल्द इस फिल्म का निर्माण शुरू करेंगे.

जॉन अब्राहम ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अय्यपनम कोशियम, एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन, थ्रिल और एक जबरदस्त कहानी का बेहतरीन मेल है. जेए एंटरटेनमेंट के तहत हम ऐसी शानदार कहानियों को लोगों के बीच लेकर आने के लिए उत्साहित हैं.हमें उम्मीद हैं कि हम हिंदी में एक बेहतरीन फिल्म लेकर आने वाले हे.’ वहीं फिल्म के हिंदी रीमेक पर जॉन अब्राहम ने कहते हैं, 'काम के प्रति समर्पित होकर और उस पर ध्यान केंद्रित करके हम जो भी काम करते हैं, वह लाजवाब होता है. इस फिल्म का रीमेक भी ठीक वैसा ही होने वाला है. यह फिल्म हमारी भविष्य की योजना में भी एकदम फिट बैठती है. क्योंकि, हमें भरोसा है कि कोरोना से उबर कर हिंदी फिल्म जगत जल्द ही कुशल और मनोरंजक प्रोजेक्टों के साथ वापसी करेगा.'

Recommended Read:लॉकडाउन में अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म पर काम किया शुरू, सुबह 5.46 बजे सुनी 'बेल बॉटम' की स्क्रिप्ट


बता दें कि मलयालम भाषा में बनी इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन ने लीड रोल निभाए थे. साची के निर्देशन में बनी यह मलयालम फिल्म इसी साल फरवरी की शुरुआत में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, बीजू मेनन के अलावा गौरी नंदा, अन्ना राजन और रंजीत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. वहीं हाल ही में जॉन ने एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म की भी घोषणा की है जो सोशल एंटरप्रेन्योर रेवती रॉय के जीवन पर आधारित होगी.

(Source:Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive