कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान हैं. वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है और इससे दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा है. कुछ मजदूर घर से दूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं..उन्होंने अब तक कई मजदूरों को अपने घर पहुंचाया है. सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब सोनू सूद को लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया है और उनके इस काम की तारीफ की है. सोनू सूद ने भी अजय के ट्वीट पर रिप्लाई किया है.
अजय ने ट्वीट करके लिखा कि, 'प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का जो काम तुम कर रहे हो वो बहुत ही नेक काम है. आपको खूब ताकत मिले.' अजय देवगन के इस ट्वीट पर सोनू ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'शुक्रिया भाई. आप लोगों के शब्दों से मुझे और ताकत मिलेगी और मुझे दूसरे लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए उत्साह मिलेगा. ढेर सारा प्यार.' आपको बता दें कि सोनू सूद लॉकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा रहे हैं. सोनू इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले जरूरतमंद को मदद के साथ घर भेजने का भी आश्वासन दे रहे हैं.
Thank you so much bhai. Words from you give me more power and encourages me to work harder on reuniting them with their loved ones️Love u loads ️ https://t.co/QEHn4BSLPq
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं. हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं. हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते. हमें उनकी मदद करनी होगी. मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं। मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता.' वहीं सोनू ने एक ट्वीट में लिखा- 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे.' वहीं हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह प्रवासी मजदूरों की बसों को रवाना करते नजर आ रहे थे.
(Source:Twitter)