By  
on  

COVID-19 के बीच अमिताभ बच्चन ने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर बाटें खाने के पैकेट्स, दान किए 20,000 पीपीई किट

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच, बॉलीवुड के कई सेलेब्स  फ्रंटलाइन कोरोनावायरस योद्धाओं और उन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं जो महामारी के कारण पीड़ित हैं. ऐसे में, अनुभवी एक्टर अमिताभ बच्चन इस कठिन समय में जरुरतमंदो को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इतना ही नहीं बिग बी ने COVID-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई सरकारी प्रोजेक्ट्स में हाथ मिलाया है. दूसरी ओर वायरस के फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेशन की प्रैक्टिस करने के लिए वह अपने फैंस को सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: 'बंटी और बबली' के 15 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म')

ऐसे में कई अलग एजेंसियों और स्थानीय अधिकारियों के साथ साझेदारी करते हुए, महानायक ने अपने ऑफिस से अनगिनत संख्या में मास्क और सैनिटाइज़र वितरित किए हैं और अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, बीएमसी ऑफिसेस और फ्यूनरल की जगहों पर लगभग 20000 से अधिक पीपीई किट दान किये हैं.

बता दें कि इसके पहले अमिताभ मुंबई के कई परिवारों के लिए खाने और राशन की व्यवस्था कर चुके हैं. साथ वह उत्तर प्रदेश के कुछ मजदूरों को भी बसों के जरिये अपने घर पंहुचा चुके हैं.

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive