बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने से किरण और उनका परिवार खुश है.उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा- बुरे सपने में भी कभी नहीं ऐसा सोचा कि यह हमारे जीवन की वास्तविकता होगी और हम ऐसे रहेंगे. बयान में किरण ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले मुझे एक नियमित चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जिसके लिए उस समय सरकार के दिशा निर्देश के तहत, कोविड 19 टेस्ट करवाना अनिवार्य था. मेरी बेटी टेस्ट के लिए मेरे साथ गई और हम मजाक कर रहे थे कि यह सिर्फ एक औपचारिकता है और हम जल्द ही अपने सामान्य जीवन के साथ आगे बढ़ेंगे लेकिन टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया.
हमने एक घंटे के अंदर घर पर एक फ्लोर बंद कर दिया और इसे आइसोलेशन जोन में बदल दिया. हिंदुजा खार और लीलावती अस्पताल के शानदार डॉक्टरों ने हमें यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त जानकारी दी कि हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमने बीएमसी को मेरे स्टेट्स के बारे में सूचित कर दिया और सबको विटामिन दे दिया गया.
दिग्गज एक्टर किरण कुमार का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 10 दिनों से हैं क्वारंटाइन
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुशी जताते हुए किरण ने कहा, 'आज कोविड-19 का फिर से टेस्ट करवाने के बाद, मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि मेरा टेस्ट नेगेटिव आया है. मेरा परिवार अब तक होम आइसोलेशन फॉलो कर रहा है. किरण ने बताया कि वे अपने इस खाली वक्त में मेडिटेशन कर रहे हैं, ऑनलाइन कंटेंट देख रहे हैं और किताबें पढ़ रहे हैं. इस मुस्किल दौर में किरण ने डॉक्टर्स और मेडिकल वर्कर्स को असली सुपरहीरो बताया है और कहा कि उनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है.
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना की शुरुआत गायिका कनिका कपूर से हुई थी. कनिका कपूर के बाद अभिनेत्री जोया मोरानी, उनकी बहन शाजा मोरानी और पिता करीम मोरानी का भी इलाज किया गया था. वहीं फिर अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के पिता का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद पूरब कोहली, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ लंदन में हैं, उन्होंने भी कोरोना से संक्रमित होने की घोषणा की थी.