By  
on  

'गुलाबो सीताबो' में अमिताभ बच्चन के ट्रांसफॉर्मेशन पर बोले शूजित सरकार, 'हम चाहते थे कि वह मिर्जा की तरह दिखें और लगे'

कुछ दिन पहले Amazon ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो- सीताबो' का ट्रेलर जारी किया. ट्रेलर में मिर्जा के किरदार में अमिताभ की खूब तारीफ हुई. फिल्म में अमिताभ सख्त मकान मालिक का किरदार निभा रहे हैं जो अपने किरायेदार को घर से निकालना चाहता है. लखनऊ की सड़कों पर जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो लोग नहीं पहचान पा रहे थे कि उनके बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन है. शूजित भी यही  आम जनता अमिताभ को न पहचान सके. 

अमिताभ के ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए शूजीत सरकार ने बताया, 'हम सभी चाहते थे कि हर सीन बहुत प्रामाणिक और असल लगे. इसके लिए हम लोग लखनऊ के हजरतगंज चौराहे और उसके आसपास की तंग गलियों में शूटिंग करते थे. इन लोकेशन पर शूट करना चैलेंजिंग था, क्योंकि भीड़ के जमा होने की आशंका रहती थी. ऐसे में हम लोग बहुत तैयारी के साथ वहां शूट कर रहे थे. हर सीन को को महज आधे- एक घंटे के भीतर में शूट कर लिया करते थे.बहुत कम लोग तब तक समझ पाते थे कि यहां क्या हो रहा है?  

देखी नहीं होगी मकान मालिक और किरायेदार की ऐसी नोक झोंक, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' का ट्रेलर हुआ जारी 


 
ज्यादातर लोग मिर्जा के गेट अप में मिस्टर बच्चन को नहीं पहचान पा रहे थे. मैं खुद भी यह चाहता था कि लोग अमिताभ बच्चन को न पहचान पाएं.  वह मिर्जा की तरह दिखें और लगे. उस मामले में हम वह चीज काफी हद तक हासिल कर सकें. शूट के बाद हर दिन बच्चन साहब उन तंग गलियों में घूमते थे. स्थानीय लोगों से बातें करते थे. उस शहर के बारे में जानने की कोशिश करते थे. यह सब कुछ बड़ी आसानी से हुआ. 

 

(Source: Mid-Day)

Recommended

PeepingMoon Exclusive