भारत में कोरोनवायरस के चलते मार्च से शूटिंग बंद है. जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बहुत झटका लगा हैं. वहीं हर एक्टर अब फिर से काम शुरू करने के लिए उत्सुक हैं, जबकि विक्की कौशल को लगता हैं कि, 'काम शुरू करने के लिए अभी हमें इंतजार करना चाहिए और अभी इससे भी बड़े मुद्दे है उनकेब बारे में सोचना चाहिए. मुझे भी काम करना बहुत पसंद है पर मैं चाहता हूं कि स्थिति सामान्य हो जाए.'
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कहा कि,'मैं अपने काम को बहुत मिस करता हूं पर मैं चाहता हूं कि पहले स्थिति सामान्य हो जाए.' उन्होने ये भी कहा, 'काम तो होता रहेगा...लेकिन सबसे पहले लोगों की सुरक्षा जरूरी हैं. हमें पहले लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. हमें अभी इंतजार करना चाहिए और काम शुरू करने के बाद बहुत सेफ्टी रखनी चाहिए. मैं एक एक्टर हूं ....मैं सेट पर जाना चाहता हूं, लेकिन साथ ही, मुझे लगता है कि हमें अभी बड़े मुद्दे पर भी सोचना होगा.'
बता दें कि, विक्की को आखिरी बार करण जौहर की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' में देखा गया था. आने वाले समय में विक्की 'तख्त', 'सरदार उधम सिंह' जैसी बड़ी बजट वाली फिल्मों में दिखाई देंगे.
(Source: DNA)