By  
on  

प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे रियल हीरो सोनू सूद की महाराष्ट्र के गवर्नर ने की तारीफ, एक्टर ने कहा- 'थैंक यू सर'

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घरो तक पहुंचाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर मजदूरों को उनके घर भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने एक्टर के नाम एक ट्वीट लिखा है.

महाराष्ट्र के गवर्नर, भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू को प्रवासी श्रमिकों के प्रति समर्पण और काम के लिए बधाई देते हुए, अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा है, "राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता, फिल्मस्टार सोनू सूद को फोन किया और विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोगों को उनके गृह राज्यों में सुरक्षित परिवहन की सुविधा के लिए समर्पित उनके कार्य के लिए बधाई दी."

(यह भी पढ़ें:  प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर अजय देवगन ने की सोनू सूद की तारीफ, कहा- 'तुम बहुत नेक काम कर रहे हैं')

इसके जवाब में सोनू ने आभार व्यक्त करते हुए लिखा है, "थैंक यू सो मच, सर. आपके शब्द मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं. जब तक हम अपने परिवार के साथ उन्हें एकजुट नहीं करेंगे, तब तक प्रवासी भाइयों और बहनों के लिए काम करना जारी रहेगा."

आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनू को रोज एक हजार से ज्यादा कॉल्स आने लगे थे, जिसकी वजह से एक्टर ने  लोगों की मदद करने के लिए कॉल सेंटर तक अब खोल दिया है. कहना गलत नहीं होगा कि सोनू रील ही नहीं रियल लाइफ हीरो भी हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive