बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घरो तक पहुंचाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर मजदूरों को उनके घर भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच आ रही नई रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू ने मजदूरों की मदद और अच्छी तरह से करने के लिए अब कॉल सेंटर तक खोल दिया है.
एक जाने माने वेब पोर्टल को एक्टर ने बताया है कि "मुझे हर दिन हजारों कॉल आ रहे थे. मेरा परिवार और सभी दोस्त डाटा जमा करने में बिजी थे, तब हमें महसूस हुआ कि हम बहुत से लोगों को मिस कर सकते हैं, जो हम से संपर्क नहीं कर पाएंगे. इसलिए हमने इस कॉल सेंटर को खोलने का फैसला किया, यह एक टोल-फ्री नंबर है."
सोनू ने ट्वीट कर लोगों के लिए हिंदी में पोस्ट शेयर कर नंबर शेयर किया है.
चलो घर छोड़ आऊँ️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
(यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे रियल हीरो सोनू सूद की महाराष्ट्र के गवर्नर ने की तारीफ, एक्टर ने कहा- 'थैंक यू सर')
एक्टर आगे कहते हैं, "हमारे पास इस पर काम करने वाली एक समर्पित टीम है, जो ज्यादा लोगों तक पहुंचने और प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. हम नहीं जानते कि हम कितने लोगों की मदद कर पाएंगे लेकिन हम कोशिश करेंगे."
सलमान खान की 'दबंग' में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू अपने लोगों के लिए किये जाने वाले कार्य की वजह से रियल लाइफ हीरो बन गए हैं. हालांकि, उनके द्वारा किये जाने वाले इस कार्य को असल में देश और प्रदेश की सरकारों को करना चाहिए.
(Source: India Today/ Instagram)