By  
on  

श्रीदेवी के निधन के बाद घर की जिम्मेदारियां उठाती जान्हवी कपूर के कहा- 'मत सोचो की मैं घर की लेडी हूं'

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर लॉकडाउन के बीच पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ घर पर समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान बहन के साथ कुकिंग करने से लेकर सीरीज और फिल्म्स देखने तक काम कर रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने लॉकडाउन शीनिगन्स से एक्ट्रेस अपडेट रख रही हैं. इसी बीच, एक जाने माने वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि लॉकडाउन ने उन्हें किस तरह एहसास दिलाया कि घर के लोग श्रीदेवी के निधन के बाद से उन पर बहुत अधिक निर्भर हैं.

जान्हवी कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैं घर की लेडी बन गई हूं क्योंकि मुझमे बहुत बचपना है. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान, मैं समझ रही हूं कि घर के लोग मुझ पर कितना अधिक निर्भर हैं. क्योंकि मैं पिछले 2 साल में घर पर नहीं रही थी. अब अचानक मैं इस बात पर नज़र रख रही हूं कि पापा क्या खा रहे हैं, या ख़ुशी इतनी देर से क्यों सो रही हैं, और वे कैसे सब्ज़ी लेने जा रहे हैं और अगर वे सब कुछ ठीक से कर रहे हैं या फिर प्रोटोकॉल क्या हैं. मैं सोच रही थी कि अगर मैं यहां नहीं होती तो मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा होता. मुझे लगता है कि वे संभाल लेते. मुझे लगता है कि ज़िम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई है और वे मुझ पर निर्भर हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

How to annoy your sister 101 #quarantineedition ‍️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

(यह भी पढ़ें: कोरोना के चपेट में आये जान्हवी कपूर के घर में काम करने वाले दो और स्टाफ, रिपोर्ट आई पॉजिटिव)

आपको बता दें कि जान्हवी कपूर के घर में काम करने वाले अब तक कुल 3 स्टाफ महामारी से संकर्मित पाए जा चुके हैं. 

(Source: Filmfare)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive