By  
on  

'हम तुम' के 16 साल पूरा होने पर रानी मुखर्जी को आई दिवंगत ऋषि कपूर की याद, कहा- 'चिंटू अंकल की वजह से ये फिल्म हैं स्पेशल'

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'हम तुम' को रिलीज हुए 16 साल आज पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में सैफ और रानी के अलावा ऋषि कपूर ने भी अहम किरदार निभाया था. पर कुछ समय पहले ही ऋषि हम सबको छोड़कर इस दुनिया से चले हे. वहीं इस फिल्म के 16 साल पूरे होने के मौके पर एक बार फिर से अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ऋषि कपूर की याद आ गई है.
रानी मुखर्जी ने उनको याद करते हुए कहा है कि, 'ऋषि कपूर इस फिल्म में उनके साथ थे और यही कारण है कि फिल्म उनके लिए काफी ज्यादा अहम है. ऋषि कपूर की मृत्यु से पहले वह जब वह उनसे मिली थीं तब दोनों ने फिल्म के एम्स्टर्डम शेड्यूल से जुड़ी खूब बातें की थी.'

 

फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को साझा करती हुई रानी कहती हैं, 'मुझे वह फिल्म चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) की वजह से बहुत अच्छे से याद है. यह उन शुरुआती फिल्मों में एक फिल्म है, जहां से चिंटू अंकल ने मुख्य कैरेक्टर रोल्स करने शुरू किए थे.  उन्होंने सैफ के पिता बनने के किरदार पर विश्वास जताया. इस फिल्म से पहले तक उन्होंने लीड किरदार ही किए थे. उन्होंने किसी तरह वह किरदार किया लेकिन वह हमेशा की तरह ही कमाल का था. उन्होंने हमारी फिल्म को स्पेशल बना दिया.'


रानी आगे कहती हैं कि, 'चिंटू अंकल उस जमाने के थे जब कलाकार सिंक- साउंड (शूटिंग के दौरान साउंड रिकॉर्डिंग) फिल्म नहीं करते थे और 'हम तुम' एक सिंक साउंड फिल्म थी. हम एम्स्टर्डम के एक घर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां फर्श पर लकड़ी का काम हुआ था। दिलीप सुब्रमण्यम फिल्म के साउंड रिकॉर्डिस्ट थे। वह लगातार चिंटू अंकल से कह रहे थे कि वह जितनी बार भी घर के अंदर कदम रखेंगे फर्श आवाज कर सकती है. चिंटू अंकल जब भी चलते थे तब दिलीप कट बोलकर फिर से शॉट लेने के लिए कह दिया करते थे. दिलीप कहते थे कि आखिर यह क्या है, आखिर टेक सही से क्यों नहीं हो रहा है और यह फ्लोर आवाज क्यों कर रही है। वह काफी प्रफुल्लित थे. चिंटू अंकल के लिए यह सब पहली बार था क्योंकि उन्हें समझना था कि आखिर यह सिंक साउंड है क्या, क्योंकि वे अपनी फिल्मों के लिए डब किया करते थे और इन चीजों का कभी फर्क नहीं पड़ता था. हम इस बारे में खूब बात करते थे और हंसते थे. उनको पहले से जानने के साथ ही मैं हमेशा से ही उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। इस वजह से उनकी मृत्यु मेरे लिए दो तरफा सदमे के बराबर है.' 
रानी का कहना है कि, 'ऋषि कपूर का निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है.' उन्होंने कहा, 'यह पहली फिल्म थी और हमने खूब सारी बातें की और खूब हंसे. मैं हमेशा से ही चिंटू अंकल की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और मेरे लिए उनका निधन एक दोहरी क्षति है क्योंकि वह एक ऐसे इंसान थे जिन्हें मैं अच्छे से जानती थी और जिनकी मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.'

Recommended Read: करण जौहर के बर्थडे पर रानी मुखर्जी ने बेक कर भेजा स्पेशल केक, तारीफ में फिल्म मेकर ने कहा- 'जादूगर'

बता दें कि, इस फिल्म के लीड किरदार के लिए पहले शाहरुख खान के नाम पर विचार चल रहा था लेकिन उन्हें कभी इस फिल्म को लेकर अप्रोच नहीं किया गया. वहीं सैफ से पहले इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय को यह फिल्म ऑफर की गई थी. लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने मना कर दिया. विवेक के बाद यह फिल्म ऋतिक रोशन, आमिर खान और सलमान खान को भी ऑफर की गई थी. पर फिल्म मिली सैफ को. कुणाल कोहली निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त हुई थी. 7.2 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 42.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive