By  
on  

'धूम' फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी कर रहे हैं लॉकडाउन पर आधारित डार्क कॉमेडी पर काम, यहां से मिली है प्रेरणा

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच आम हो या फिर खास सभी अपने-अपने घरो में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में 'धूम' डायरेक्टर संजय गढ़वी अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट अपने राइटरों के साथ लिखने में बिजी हैं, जिसकी कहानी लॉकडाउन के सिचुएशन पर ही आधारित है.

इस बारे में बात करते हुए संजय ने कहा है, "यह एक शो है जो मुंबई पर आधारित है. यह असल में लॉकडाउन पर एक फनी टेक है. यह आपको हंसाएगी. यह एक इंसान से दूसरे इंसान के बीच साझा करने वाले बंधन की कहानी होगी, जिससे सीखने मिलेगा."

(यह भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने फिल्म 'कोरोनावायरस' के ट्रेलर से उठाया पर्दा, नजदीक से दिखाई महामारी की डरावनी हकीकत)

आगे बात करते हुए वह कहते हैं, "मुझे इसे लेकर अमेरिकी शो M*A*S*H* से प्रेरणा मिली, जो एक एक डार्क कॉमेडी थी और उसकी कहानी 70 के दशक में हुए युद्ध पर आधारित थी. अगर वॉर से कॉमेडी बनाई जा सकती है, तो निश्चित रूप से लॉकडाउन के बैकड्रॉप के साथ भी बनाया जा सकता है."

इसमें काम करने वाले किरदारों के बारे में बात करते हुए संजय कहते हैं, "इसमें एक लीड और तीन सपोर्टिंग किरदार होंगे. इसमें एक महिला किरदार भी है और मुझे उसका हिस्सा बहुत पसंद है. इस समय में कास्टिंग के बारे में नहीं खुलासा कर सकता हूं."

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive