बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घरो तक पहुंचाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर मजदूरों को उनके घर भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया के जरिये पंजाब के मुख्या मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल खोलकर पंजाब के बेटे सोनू की तारीफ की है.
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं गर्व महसूस करता हूं जब पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं. इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का लड़का सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने पीने और परिवहन की व्यवस्था में लगा हुआ है. गुड वर्क सोनू!'
Thank you so much for your kind words sir. You have always a been an inspiration for me. I promise to make our our fellow punjabis proud. https://t.co/2R9dpS0zGW
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
( यह भी पढ़ें:अधिक मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद ने शुरू किया कॉल सेंटर, कहा- 'ज्यादा लोगों तक पहुंचने की करूंगा कोशिश')
सोनू सूद ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'सर आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया. आप मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. मैं आपसे वादा करता हूं कि अपने पंजाबी साथियों का गर्व बनाए रखूंगा."
इतना ही नहीं सोनू ने लोगों की मदद के लिए अब कॉल सेंटर शुरू कर टोल फ्री नंबर भी शेयर किया है.
(Source: Twitter)