By  
on  

'गुलाबो सिताबो' की OTT रिलीज़ पर थिएटर मालिकों के रिएक्शन पर बोले शूजित सरकार, कहा- ये 'मेरा व्यक्तिगत फैसला नहीं है'

लॉकडाउन के बीच लम्बे इंतजार के बाद, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मजेदार कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. शूजित सरकार द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म मकान मालिक और भाड़े पर रहने वाले शख्स की कहानी है. जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस 12 जून दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं डायरेक्टर शूजीत सरकार के इस ऐलान के बाद INOX मल्टीप्लेक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर इस बात पर नाराज़गी जाताई थी. वहीं इस फिल्म के सीध OTT पर रिलीज के बाद कई और फिल्मे सीधा वेब रिलीज की राह पर हैं. INOX मल्टीप्लेक्स ने बिना किसी थिएटर और फिल्म का नाम लिए बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था. वहीं अब 'गुलाबो सिताबो' की OTT रिलीज़ पर थिएटर मालिकों के रिएक्शन पर शूजित सरकार ने अपनी बात कही है. 

वहीं वेस्ट बंगाल में चक्रवात अम्फान के कहर के बीच शूजित सरकार अपने कलकता के घर में हैं. शूजित सरकार ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'एक बार जब आप कोई निर्णय ले लेते हैं, तो डर की कोई गुंजाइश नहीं हो सकती...यह बहादुर होने के बारे में नहीं है...स्थिति ने हमें अनुकूलन के लिए मजबूर किया. जब मैंने INOX का स्टेटमेंच पढ़ा तो मुझे थिएटर मालिकों की बात समझ में आई...उनकी स्थिति में, मैं भी, अपनी परेशानी व्यक्त कर सकता था. मैंने उनसे कहा कि यह व्यक्तिगत निर्णय नहीं है...यदि यह लॉकडाउन के लिए नहीं होता, तो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती.' 

Recommended Read: 'गुलाबो सिताबो' के लिए अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना है शूजित सरकार के लिए ड्रीम कास्टिंग, जानिए कैसे


शूजित सरकार ने खुलासा किया कि, 'उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म की रिलीज़ को लेकर  17 अप्रैल के बाद विचार किया गया. मैं एक समय में एक फिल्म पर काम करता हूं. मैं फिल्म को खत्म करता हूं, पैसों का ध्यान रखता हूं और फिर अगली फिल्म पर जाता हूं...मेरे पास कोई बैंक नहीं है...इसके अलावा, मेरे पास कई फिल्मों की लिस्ट है जो रिलीज नहीं हो पा रही हैं ऐसे में हम कैसे इंतजार कर सकते थे..अमेज़ॅन ने वादा किया कि वे इस फिल्म को एक बड़े सिनेमा रिलीज की तरह ही प्ररेजेंट करेंगे. मैंने कभी भी अपनी फिल्म को 200 देशों में कई भाषाओं में रिलीज नहीं किया है.'

बता दे कि, शूजित सरकार के निर्देशन में बनीं आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो- सीताबो' 12 जून को Amazon प्राइम पर रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म पहले 17 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होनेवाली थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई.  अब एक लंबे इंतजार के बाद मेकर्स इसे ग्लोबली डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ लखनऊ के एक चच्चा का किरदार निभा रहे हैं और आयुष्मान उनके किरायेदार के रोल में है. यह एक खट्टी मीठी मकान मालिक और किरायेदार के नोकझोंक की कहानी है. 
(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive