सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानि सीबीएफसी चीफ और गीतकार प्रसून जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री को राहत देने वाली बात कही है. प्रसून ने कहा है कि CBFC पूरी तरह से फिल्म उद्योग को सहयोग करने के मकसद से काम करने पर ध्यान दे रही है. उनका कहना है कि ''कोरोना वारयर के कारण ये बहुत चुनौती से भरा समय है और फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसकी मार पड़ी है .मैं और मेरी पूरी टीम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और लगातार इस बात की मॉनिटरिंग हो रही है कि फिल्म सर्टिफिकेशन का काम ऐहतियात और नियमों के तहत कैसे किया जाए.भले ही फिल्में थिएटर में न रिलीज हो रही हों लेकिन बहुत से फिल्मकार और निर्माता अपनी फिल्म को डिजिटल या टीवी मीडियम पर रिलीज करना चाह रहे हैं और हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम सारी सावधानी बरतते हुए उनकी मदद करें ताकि उन्हें नुकसान न झेलना पड़े''
प़्रसून आगे कहते हैं कि '' वैसे तो हमने फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए बोर्ड के जितने भी ऑफिसेस हैं वहां से काम शुरु कर दिया है लेकिन मुंबई में फिल्म स्क्रीनिंग और उसके सर्टिफिकेशन का काम लगभग न के बराबर हो रहा था क्योंकि आप सभी जानते हैं कि मुंबई के हालात बेहद खराब हैं.लेकिन हम इसे ज्यादा दिन तक रोकने के मूड में नहीं है इसलिए मुंबई रीजन के ऑफिसेस में भी फिल्मों के सर्टिफिकेशन का काम शुरु हो इसके लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है''
Recommended Read: अब सेट पर गले लगना और किस करना हुआ मना, जारी हुई 37 पन्नों की नई शूटिंग गाइडलाइन
वहीं देश के अलग अलग हिस्सों की फिल्मों के लिए सीबीएफसी ने नई व्यवस्था की है. इस फिल्म से जुड़े निर्माता निर्देशक फिल्म को नजदीकी बोर्ड ऑफिस में रिव्यू के लिए भेज सकते हैं लेकिन वहां भी उन्हें सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखना होगा.
(Source:TOI)