By  
on  

नहीं रहें राजेश खन्ना की 'आनंद' फिल्म में हिट गाने देने वाले मशहूर गीतकार योगेश गौड़

मशहूर गीतकार योगेश गौड़ का शुक्रवार आज 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. आपको बता दें कि योगेश ने सुपरहिट फिल्म आनंद (1971) के हिट गाने 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली' को लिखा था. उन्होंने अपने करियर में सभी जाने माने नामों के साथ काम किया था. उन्होंने हृषिकेश मुखर्जी और बसु चटर्जी सहित कई प्रमुख नामों के साथ काम किया था.

लता मगेशकर ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर गीतकार को श्रद्धांजलि दी है. लता ट्वीट में लिखती हैं, "मुझे अभी पता चला की दिल को छूनेवाले गीत लिखनेवाले कवी योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ. ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ. योगेश जी के लिखे गीत मैंने गाये. योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वाभाव के इंसान थे. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं.

(यह भी पढ़ें: वरुण धवन के बाद कुणाल कोहली ने मासी के निधन की खबर पर जताया दुख, कहा- 'ये हमारे प्यार और यादों को नहीं तोड़ पाएगा')

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 19 मार्च, 1943 को जन्मे योगेश, 60 से 70 के दशक के बीच एक्टिव थे. उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी सेरिअल्स की भी कहानी लिखी थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive