By  
on  

संघर्ष के दिनों के रेलवे पास की पुरानी तस्वीर ने ताजा की सोनू सूद की यादें, एक्टर ने कहा- 'जीवन एक पूर्ण चक्र है'

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घरो तक पहुंचाने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि एक्टर मजदूरों को उनके घर भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच एक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया उनकी ट्रैन पास का फोटो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं एक्टर की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो चुकी है.

चारो तरफ से तारीफ बटोर रहे एक्टर की सोशल मीडिया पर एक पुराने दिनों की रेलवे पास की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा है, "जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है, सोनू सूद कभी ₹420 वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे." यह पास मुंबई का ही है, जो बोरीवली से चर्चगटे तक का है, उस समय साल 1998 में एक्टर की उम्र 24 साल थी. एक्टर पैसे न होने के कारन सेकंड क्लास से यात्रा किया करते थे. जबकि एक्टर ने पास की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है, 'जीवन एक पूर्ण चक्र है ️."

(यह भी पढ़ें: पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की सोनू सूद के दरियादिली की तारीफ, एक्टर ने कहा- 'पंजाबियों का गर्व बनाए रखूंगा')

इतना ही नहीं सोनू ने लोगों की मदद के लिए अब कॉल सेंटर शुरू कर टोल फ्री नंबर भी शेयर किया है. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मों में विलन का किरदार निभाने वाले सोनू रियल लाइफ में सुपर हीरो हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive