पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट फिर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' और अब अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का सेट तोड़ने की खबर सामने आई. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस बात की पुष्टि की है.
मिड डे से बातचीत में बोनी ने बताया, 'मैदान की कहानी 1952 और 1962 के बीच हुए वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिसे भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा भी कहा जाता है. इसमें सुपरस्टार अजय देवगन हैं, जो भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। यह वर्तमान में भारत में निर्मित सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है फ़िलहाल यह भारत की बड़ी फिल्मों में से एक है इसलिए इसके लिए बड़े सेट और क्रिएटिव की जरुरत थी. सभी उत्पादन बुनियादी ढांचे के साथ शूटिंग के लिए हमने 16 एकड़ जमीन पर आउटडोर सेट तैयार किया. शूटिंग चल ही रही थी कि कोरोना आ गया. हमें अपने क्रू मेंबर्स की सुरक्षा देखनी थी इसलिए घर भेज दिया. सेट को निचे गिरा दिया है कि मुंबई में मॉनसून की शुरुआत बस होनेवाली है. सेट को फिर से खड़ा करने में 2 महीने लगेंगे इसलिए यह सितंबर में हो पायेगा और नवंबर में शूटिंग शुरू होगी. इससे हमें भहारी नुक्सान हुआ है. गनीमत है कि सभी इंडोर और कुछ आउटदूर के ट्रेनिंग पोर्शन लखनऊ और कोलकाता में शूट हुए थे.'
प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर अजय देवगन ने की सोनू सूद की तारीफ, कहा- 'तुम बहुत नेक काम कर रहे हैं'
बता दें, फिल्म की अभी 30 दिन की शूटिंग बाकी है. फिल्म से जुड़ें सूत्रों के अनुसार मुंबई से बाहर जाना इतना आसान नहीं है क्योंकि यह फिल्म कई एक्टर्स और एक बड़ी टीम के साथ बनाई जा रही है. सबको मिलाकर करीबन 500 लोगों की टीम है और इतने लोगों को बाहर लेकर जाना काफी मुश्किल है. हम सितंबर-अक्टूबर के आसपास फिर से सेट को खड़ा करेंगे. फिलहाल हम नवंबर में शूटिंग दोबारा शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं.'
(Source: Mid- Day)