By  
on  

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और सिंगल-स्क्रीन ओनर्स ने सरकार से की गुजारिश, 30 जून तक सिनेमाघरों को फिर से खोलने की मांगी परमिशऩ

कोरोना के चलते मानो फिल्म इंडस्ट्री ठम सी गई हैं. वहीं सिनेमाघरों को बंद होने के लगभग 10 वीक्स बाद  मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और सिंगल-स्क्रीन मालिकों ने केंद्र और राज्य सरकारों को पत्र लिखकर 30 जून तक सिनेमाघरों को फिर से खोलने की गुजारिश की हैं. वहीं एसोसिएशन ने सरकार को सेफ्टी प्लान्स की लिस्ट भी बनाकर भेजी है. ये सेफ्टी प्लान्स देश भर के सिनेमाघरों में अपनाये जाएगे. 

जयपुर में मल्टीप्लेक्स चेन एंटरटेनमेंट पैराडाइज चलाने वाले अभिमन्यु बंसल कहते हैं, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि 15 जून से 30 जून के बीच सिनेमाघर फिर से खुलेंगे, बस जब तक सरकार इंडस्ट्री द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को मंजूरी दे देती है.' अभिमन्यु बंसल ने आगे कहा कि, 'सरकार को जो नियमों को लिस्ट दि है जिसमें सिनेमाघर के परिसर में सफाई और हाइजीन पर पूरा ध्यान रखा जाएगा. ऑडिटोरियम सीट्स की भी रोजाना सफाई होगी. सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी. एंट्री गेट पर चेक होगा तापमान. PPE किट भी होंगी उपलब्ध. फ्लोर प्लान में होगा चेंज. लाइन से बचने के लिए डिजिटल ट्रांसजेक्शन को दिया जाएगा बढ़ावा. ऑडिटोरियम रूल्स में होंगे बदलाव. फैमिली, कपल और ग्रुप्स साथ बैठ सकते हैं. कुछ सीट्स रखी जाएंगी खाली. बॉक्स ऑफिस और फूड सेल में बदलाव. ऑनलाइन और एप के जरिए ऑर्डर हो सकेगा फूड. सिनेमा स्टाफ के लिए मास्क, गल्व्स जरूरी. सिनेमा स्टाफ के लिए आरोग्य सेतू एप जरूरी. मेडिकली सर्टिफाइड स्टाफ को ही काम पर बुलाया जाएगा. लगातार सेनिटाइज होंगे वॉशरूम शामिल है.' बंसल ने ये भी कहा कि, 'शुरुआत में, हमें केवल 50 फीसदी दर्शको की परमिशन दी जा सकती है.'

Recommended Read: अब सेट पर गले लगना और किस करना हुआ मना, जारी हुई 37 पन्नों की नई शूटिंग गाइडलाइन


बंसल ने कहा कि, 'बड़े बजट की फिल्में, जिसमें अक्षय कुमार की 'Sooryavanshi'  पहले रिलीज करने वाली कुछ फिल्मों में से एक होगी...पर अभी फिल्म के मेकर्स कुछ हफ्तों का इंतजार करना चाहते हैं. पर ऐसा लगता हैं कि Sooryavanshi और सलमाल स्टारर 'राधे' जैसी बड़ी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचके लाने में कामयाब होंगी.'

Y(Source:MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive