By  
on  

अनुपम खेर डिजिटली लॉन्च करेंगे बायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है', 7 जून से देख सकते हैं यहां

अनुपम खेर ने अपने ऑटोबायोग्राफिकल शो 'कुछ भी हो सकता है' की डिजिटली लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. 7 जून को इसे उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा.  अनुपम ने यह जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. अनुपम ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फाइनली 7 जून को मैं अपना ऑटोबायोग्राफिकल प्ले 'कुछ भी हो सकता है' अपनी वेबसाइट theanupamkhker.com पर लॉन्च कर रहा हूं. मैंने दुनियाभर में इसके 450 से ज्यादा शो किए हैं. ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी...जय हो.' 

अनुपम ने वीडियो में कहा हैं कि, 'पूरी जिंदगी एक ही मंत्र पर निर्भर है और वह है 'कुछ भी हो सकता है.' बता दे....'कुछ भी हो सकता है' का पहला शो उन्होंने 15 साल पहले 8 अगस्त 2005 को किया था. वे कहते हैं कि, 'यह वन मैन ऑटोबायोग्राफी है. इसकी शुरुआत उन्होंने तब की थी, जब उनका करियर ढलान पर आ गया था और वे दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे.' वहीं साथ ही अनुपम ने बताया है कि शो में उन्होंने न सिर्फ अपनी जिंदगी के बारे में बताया है, बल्कि असफलताओं को भी दर्शकों के सामने रखा है. वे स्टेज पर असफलता, डिजास्टर समेत जिंदगी में घटीं तमाम गलत घटनाओं पर हंसते नजर आए.  उन्होंने इसमें अपने पहले प्ले, पहले किस, पहले ऑडिशन और पहले डायरेक्टोरियल वेंचर आदि के बारे में बताया है. 

Recommended Read: फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर के 36 साल हुए पूरे, 'सारांश' से लेकर हॉलीवुड सीरीज 'न्यू एम्स्टर्डम' तक की जर्नी को लेकर वीडियो किया शेयर

'कुछ भी हो सकता है' का निर्देशन फिरोज अब्बास खान द्वारा किया गया है और यह उन सभी संभावनाओं की यात्रा है जो किसी व्यक्ति के जीवन में घटित हो सकती हैं, यदि वह आश्चर्य की भावना से मार्ग का अनुसरण करता है और इसके लिए कड़ी मेहनत करता है. यह नाटक अनुपम की असफलताओं, विजय और जीवन के सबक की झलक देता है, जैसा कि दिग्गज अभिनेता आम लोगों को चित्रित करने के लिए करते हैं.
(Source:Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive