By  
on  

वाजिद खान के निधन पर प्रीति जिंटा, अदनान सामी और फराह खान समेत इन स्टार्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि 

रविवार 1 जून की आधीरात बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वाजिद पिछले दो महीने से भी चेंबूर के सरना अस्पताल में भर्ती थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लगा है. 

प्रीति जिंटा ने वाजिद खान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं उन्हें अपना भाई कहती थी. वे बेहद प्रतिभाशाली होने के अलावा बहुत जेंटल और अच्छे थे. मेरा दिल टूट गया है कि मुझे वाजिद खान को प्यारा वाला गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला. मैं आपको और हमारे जैम सैशन को हमेशा याद करूंगी. जब तक कि हम फिर से मिलेंगे #RIP' .

 

42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का हुआ निधन, इरफ़ान की कब्र के बगल किये जायेंगे सुपर्द- ए- खाक

 

अदनान सामी ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि, मैं हैरान हूं. मैंने एक प्यारे भाई वाजिद को खो दिया है. मैं इस दुखद समाचार को सहन नहीं कर पा रहा हूं...क्योंकि उनके अंदर एक खूबसूरत आत्मा थी.   

 

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, '#वजीदखान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हैरानजल्दी चले गए. भगवान इस मुश्किल समय में अपने परिवार को शक्ति दे.

 

 

 

फराह खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत जल्दी चले गए वाजिद खान, संगीत के लिए धन्यवाद, उनके परिवार को गहरी संवेदना. 

 

 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाजिद खान के निधन से सदमा में हूं. एक उज्ज्वल मुस्कुराती हुई प्रतिभा का निधन हो गया.. दुवाएं, प्रार्थनाएं और शोक में.

 

 

नेहा धूपिया ने लिखा, 'वाजिद खान के निधन की खबर के बारे में अभी पता चला. हमारे समय के सिनेमा में इतना बड़ा योगदान ... परिवार के प्रति मेरी संवेदना ... उनकी आत्मा को शांति मिले.

 

#SajidWajid टीम के बहुत प्रतिभाशाली #WajidKhan के असामयिक निधन से दुखी और गहरे सदमे में हूं. मैं उनसे कुछ मौकों पर मिला था. वो एक विनम्र और हमेशा मुस्कुराने वाले इंसान थें. ईश्वर उनके परिवार को इस नुकसान से निपटने का साहस दे. सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करेंगे.

 

प्रियंका वाजिद के निधन पर दुःख जताते हुए लिखा, 'भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी.  हमेशा मुस्कुराना. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.  तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.

 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive