By  
on  

अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले स्टूडियो के फ्लोर साफ करने से लेकर अरशद वारसी के ड्राइवर तक का किया है काम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे होने के नाते, लोगों को यही लगता होगा कि अभिषेक बच्चन को बड़ी आसानी से अपनी पहली फिल्म मिल गयी होगी. लेकिन असल कहानी इससे बिलकुल अलग है. दरअसल, एक्टर ने साल 2010 में दिए अपने BAFTA इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक्टर बनने से पहले एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम किया था, जिसमे उन्हें कई तरह के अजीब काम करने बड़े थे.

आप सभी जानते हैं कि अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' में करीना कपूर खान के साथ अपना डेब्यू किया था. हालांकि, एक्टर बताते हैं, "मुझे फिल्म मिलने में दो साल लग गए थे." ब्रेक मिलने से पहले उन्होंने प्रोडक्शन टीम के साथ काम किया था, जिसके बारे में उन्होंने कहा था, "मैं प्रोडक्शन बॉय के तौर पर चाय बनाना और स्टूडियो फ्लोर को साफ करने का काम किया करता था. इसके साथ ही मैं अरशद वारसी का ड्राइवर भी था."

(यह भी पढ़ें: 'बंटी और बबली' के 15 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म')

अपने कैरियर के पहले तीन साल, अभिषेक ने बहुत कम सफलता देखी. इस बारे में वह कहते हैं, "मैं अपनी फिल्मों की बुरी समीक्षाओं को आइने पर चिपका कर देखता था और उन चीजों पर काम करता था जो आलोचकों को पसंद नहीं थीं."

आपको बता दें कि अभिषेक के लिए मणि रत्नम की 'युवा' और संजय गढ़वी की फिल्म 'धूम' करियर के लिए एक बड़ी टर्निंग पॉइंट बनीं, जिसके बाद एक्टर ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं और आज अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. हाल ही में आने वाली फिल्मों की बात करें तो, एक्टर कूकी गुलाटी की 'द बिग बुल' और दीया अन्नपूर्णा घोष की 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं.

(Source: Manchester Evening News)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive