By  
on  

राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने की खबरों पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे इसमें 1% भी दिलचस्पी नहीं'

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद COVID-19 के प्रकोप के दौरान हजारों प्रवासी भारतीय मजदूरों को अपने घर भेज कर हर तरफ से वाह वाही बटोर रहे हैं. ऐसे में हाल ही के दिनों यह रिपोर्ट्स भी सामने आ रही है कि एक्टर किसी पॉलिटिकल पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे में अब एक्टर ने इन सभी खबरों का खंडन किया है.

सोनू सूद ने गल्फ न्यूज के साथ दिए इंटरव्यू में कहा है, "मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे राजनीति में शामिल होने की पेशकश की गई है, लेकिन मुझे इसमें 1% भी दिलचस्पी नहीं है. मैं एक एक्टर के रूप में बहुत खुश हूं. मैं एक्शन प्रोफेशन में बहुत अच्छा कर रहा हूं. मैं राजनीति में शामिल नहीं होने जा रहा हूं."

(यह  भी पढ़ें: संघर्ष के दिनों के रेलवे पास की पुरानी तस्वीर ने ताजा की सोनू सूद की यादें, एक्टर ने कहा- 'जीवन एक पूर्ण चक्र है')

एक्टर ने उनके द्वारा बड़ी आसानी से किये जाने वाले चैरिटेबल काम के होने के बीच बीजेपी का हाथ होने की बात का भी खंडन करते हुए कहा, "हर राज्य की अलग-अलग सरकारें हैं और हम प्रत्येक राज्य से अनुमति मांग रहे हैं… ये आरोप मुझे परेशान नहीं कर रहे हैं. मुझे जिस चीज की परवाह है, वह है कि लोग मुझे हर जगह से बुला रहे हैं और मुझे धन्यवाद दे रहे हैं. यह मेरा सबसे बड़ा उपहार है मुझे राजनीति में शामिल होने का कोई शौक नहीं है."

यूएई में भी, फंसे हुए भारतीय हैं जो सोशल मीडिया पर ट्वीट करके सूद से मदद मांग रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने कॉल सेंटर खोलकर  टोल फ्री नंबर शुरू किया है. हाल ही में 1,000 प्रवासियों को  ठाणे स्टेशन से ट्रेन से उत्तर प्रदेश और बिहार भेजने वाले एक्टर का कहना है, "मैं चार दिनों तक सोया नहीं ... हर घंटे जो मुझे नींद आती है इसका मतलब है कि मैं उन लोगों को मिस कर रहा हूं, जिन्हे मेरी मदद की ज़रूरत है."

सूद ने हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके द्वारा राजनीति में शामिल होने की अफवाहें सामने आनी लगी.

(Source: Gulf News)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive