साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में बुरा साबित हो रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री ठप्प पड़ी है वहीं दूसरी तरफ इस साल कई दिग्गज सितारे एक-एक कर दुनिया से चले गए हैं. पहले ऋषि कपूर फिर इरफान खान और अब संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए 'हमका पीनी है', 'मेरा ही जलवा' समेत कई हिट गाने भी गाए हैं. वहीं वाजिद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है. वाजिद के निधन की खबर सुनकर सोनू निगम समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी है.
साजिद- वाजिद ने साल 1999 में, उन्होंने सोनू निगम के एलबम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया था...जिसमें ‘दीवाना तेरा’, ‘अब मुझे रात दिन’ और ‘इस कदर प्यार है’ जैसे गाने शामिल थे. वाजिद खान ने खास दोस्त सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया और कहा- 'हमोरा दोस्त हमें छोड़कर चला गया'. वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि, 'मैं 29 साल से वाजिद को जानता हूं...जब मैं पहली बार मुंबई आया था, तो मैं उसके स्टूडियो के बाहर बैठ जाता था, जब वह अपने पिता के साथ काम करने के लिए अंदर रहता था. हम दोनों को ही म्यूजिक और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से बेहद प्यार था. वह मजाक करते हुए कहता था कि 'सोनू भाई का हाथ हारमोनियम पर देखकर मैं हिल गया'. हमने सबसे पहले साल 1996 में 'ये कहां आ गए हम' के रीमिक्स सॉन्ग में काम किया था. कुछ साल बाद हमने एलबम ‘दीवाना’ के लिए जिसमें ‘दीवाना तेरा’, ‘अब मुझे रात दिन’ और ‘इस कदर प्यार है’ जैसे गाने शामिल थे में साथ काम किया. ये एल्बम हम तीनों के लिए हमेशा बहुत खास रहा'
वाजिद के साथ बिताए समय को याद करते हुए, सोनू ने कहा कि, 'वे भाइ की तरह थे और मैं रमजान के दौरान उनके घर जाता था. वाजिद ने मेरी और उसकी वाइफ को मिलाने में मैं एक मिडिएटर था. हम भाई की तरह थे. मैं हमेशा रमज़ान के दौरान उनके घर जाता था. उनकी माँ कहती थी, 'सोनू आ रहा है! मुझे हलीम बनाने दो." वे अक्सर मुझे घर पर बनी हुई खिचड़ा भेजता था.' वाजिद के अस्पताल में भर्ती होने और पिछले कुछ महीनों के बारे में बात करते हुए, सोनू ने कहा कि, 'वाजिद गले के इंफेक्शन के चलते बोल नहीं सकता था...उनकी पत्नी ने मुझे कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण के बारे में बताया. पिछले कुछ महीनों में, उनकी स्थिति खराब हो गई थी. जब वाजिद अस्पताल में थे तब मैं उनके संपर्क में था...यह देखकर दिल दहल गया कि एक व्यक्ति जो संगीत से प्यार करता था, वह भी बोल नहीं सकता था क्योंकि एक ट्यूब उसके विंडपाइप को नीचे है...हम व्हाट्सएप पर चैट करते थे. मैंने उसे ईद पर मैसेज किया था...लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया था..फिर उनकी पत्नी ने मुझे बताया कि वाजिद को कॉविड -19 हैं इसलिए वो फोन से दूर हैं. और फिर पांच दिनों में, वह चला गया था'
वाजिद को सोनू ने बेहद प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि उन्हे उसका हक नहीं मिला. 'वह बहुत प्रतिभाशाली थे. यहां तक कि उन्होंने 'हुड हुड दबंग' जैसा शानदार गाना बनाया. उन्होंने इतने कम समय में बहुत बेहतरीन काम किया हैं. मैं कहूंगा कि उन्हें उनका हक नहीं मिला. वाजिद एक संवेदनशील आत्मा थे. हमारे द्वारा काम किए गए गानों में से, तुमको ना भूल पाएंगे, मेरा पसंदीदा था. मैं हमेशा उस गाने से उन्हे याद करूंगा.'
(Source: Mid-Day)