आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम भले ही खुद को फिल्मों से दूर कर चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बानी रहती हैं. हाल ही बात करें तो जायरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देश के कई हिस्सों में चल रहे टिड्डियों के हमले को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में इसे इंसान के कर्मों फल और अल्लाह का कहर बताया था. हालांकि, लोगों को उनकी यह राय अच्छी नहीं लगी और देखते ही देखते वह अपने इस पोस्ट के कारण ट्रोल होने लगीं. जिसके बाद इससे निजात पाने के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को डिलीट कर दिया था. लेकिन फिर बाद में जायरा ने फिर से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिवेट हो गई हैं.
जायरा वसीम के इस ट्वीट को लेकर कनैडियन पत्रकार तारिक फतेह ने उन पर निशाना साधा था और कहा था, 'भारतीय मुस्लिम अभिनेत्री जायरा वसीम अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ा रही हैं. देखें उन्होंने किस तरह से टिड्डियों के आतंक की व्याख्या की है.' वहीं जायरा वसीम ने तारिक फतेह के लिए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं अब एक्ट्रेस नहीं हूं. जायरा ने तारिक फतेह के जवाब में नोट लिखा, "मैं भी यह मानती हूं कि यह क्रोध और अभिशाप है जैसे दावे करना जब दुनिया कई चीजों से गुजर रही है, काफी असंवेदनशील है...हर चीज जो कुरान में लिखी है, वह केवल इसलिए नहीं कि पढ़कर पीछे छोड़ दिया जाए, बल्कि अपनी जिंदगी के लिए सही राह बनाने के लिए है."
https://t.co/3ZsfR3nhUK pic.twitter.com/sz8hlpFLvZ
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 1, 2020
जायरा वसीम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है. कोई भी राय, चाहे वो अच्छी हो या बुरी मेरे इरादों की वास्तविकता को बताती है. ये मेरे और मेरे रब के बीच है और इस चीज की व्याख्या करने नहीं जा रही हूं. मैं केवल अल्लाह के प्रति जवाबदेह हूं, उनकी बनाई हुई चीजों की तरफ नहीं. दुनिया पहले से ही नफरत और कट्टरता जैसी कई मुश्किल चीजों से गुजर रही है. और कम से कम हम यह कर सकते हैं कि हम इसे ज्यादा न बढ़ाएं. और जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि जब भी हम सच्चाई जानना चाहते हैं तो हम इसे विनम्रता के साथ चाहते हैं. बाकि अल्लाह बेहतर जानता है. अल्लाह हमारी रक्षा करे और हमें सारी मुसीबतों से बचाए. और हां, अब मैं एक्ट्रेस नहीं हूं.'
बता दें, कि बीते साल अप्रैल में जायरा वसीम ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ने का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया था. वह एक्टिंग को अपनी धार्मिक यात्रा में बाधा मानती हैं.
(Source: Twitter)