By  
on  

कोरोना के खिलाफ जारी है लड़ाई, अक्षय कुमार ने दी सलाह, बाहर निकलते समय किन बातों का रखे ध्यान 

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है. दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया फिल्म और टीवी इंडिस्ट्री को पूरी तरह ठप्प हुए लेकिन अब प्रोड्यूसर्स नुकसान नहीं उठा सकते इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से शूटिंग शुरू करने इजाजत मांगी. कुछ सख्त निर्देशों के आधार पर उद्धव ठाकरे ने फिर से शूटिंग शुरू करने की परमिशन दे दी है. अक्षय कुमार पहले ऐसे अभिनेता थें जिन्होंने लॉक डाउन में शूटिंग की शुरुआत की. हाल ही में पीपिंगमून ने आपको सबसे पहले बताया कि अक्षय ने आर बाल्की के साथ एक एड फिल्म की शूटिंग की है. पीपिंगमून के पास ऑन सेट अक्षय की एक्सक्लूसिव तस्वीर थी. अब वह एड सोशल मीडिया पर जारी हो गया है. 

वीडियो में अक्षय गांव के आदमी के लुक में नज़र आ रहे हैं, जिनका नाम बबलू होता है. बबलू मास्क पहनकर काम पर जाने के लिए निकलते हैं तभी गांव के मुखिया उसे ये कहकर रोकते हैं कि महामारी अभी फैली हुई वो कहां टहलने जा रहा है.बबलू उन्हें समझते हैं कि वो टहलने नहीं जा रहे, बल्कि काम पर वापस जा रहे हैं. वीडियो में अक्षय सलाह देते है कि जब लोग फिर से काम पर लौटेंगे तो उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है. अक्षय कहते हैं कि अगर हम हमेशा मास्क पहनकर रखें, हाथ थोते रहें और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें तो इस बीमारी से बच सकते हैं'. पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो ट्वीट किया है.  

अक्षय कुमार के साथ ऐड कैंपेन करने पर बोले डायरेक्टर आर बाल्की, कहा- 'लॉकडाउन के बाद लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराएगा'

 

अक्षय ने यह वीडियो स्वास्थ्य मंत्रालय के शूट किया था और शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों ने मास्क, ग्लव्स और ट्रांसपरेंट फेस शील्ड का इस्तेमाल किया था. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive