By  
on  

अक्षय कुमार ने लोगों से की अपील, कहा- 'क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए पेड़ जरूर लगाएं'

अक्षय कुमार हमारी जनरेशन के सबसे सोशल और जागरूक सुपरस्टार में से एक हैं और वह हमेशा कई जरूरी मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते हैं. अक्षय हमेशा लोगों की जरूरत में मदद करने और महत्वपूर्ण कारणों के प्रति जागरूकता लाने के लिए आगे आए हैं. 5 जून को होने वाले वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के लिए अक्षय ने देश के लोगों से क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए पेड़ लगाने की अपील की. 

अक्षय कुमार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की पहल Climate Warrior का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं, जो ‘One Wish For The Earth’ नामक एक अभियान के माध्यम से हमारी जलवायु को सही करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहीं हैं. भूमि के अभियान के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स आगे आएं हैं. अक्षय कुमार ने इस अभियान के तहत लोगों से क्लाइमेट चेंज को सीरियसली लेने की अपील की हैं और उनके साथ-साथ प्लेनेट की रक्षा करने के लिए भी कुछ कदम उठावे को कहे हैं. 

Recommended Read: कोरोना के खिलाफ जारी है लड़ाई, अक्षय कुमार ने दी सलाह, बाहर निकलते समय किन बातों का रखे ध्यान 

अक्षय कहते हैं, 'हमारा खूबसूरत ग्रह जिसने हमें निरंतर बनाए रखा है, उसे अब पहले से कहीं अधिक बचाने की जरूरत है. इस समय के दौरान हमें एकजुट होकर सावधानी से सब चीजों को पहले जैसा करने का प्यास करना चाहिए. हमे बहुत नुकसान हो चुका हैं. और अब क्लाइमेट चेंज एक गंभीर वास्तविकता है जिसका हम सभी सामना कर रहे हैं. मेरी इच्छा है कि हम सभी पेड़ लगाकर अपनी प्रकृती को पहले जैसा हेल्थी करें. हमे इस दिशा में काम करने की जरूरत हैं. मैं इसे सबसे बुनियादी और कुशल कार्यों में से एक मानता हूं जिसे हम व्यक्तिगत रूप से कर सकते हैं और दूसरों से भी ऐसा करने का आग्रह कर सकते हैं. आइए हम अपने ग्रह को ठीक करने और उसके पुनर्निर्माण के लिए थोड़ा प्रयास करें, इसलिए मेरे साथ जुड़ें और एक क्लाइमेट वॉरियर बनें'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive