By  
on  

चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के आने से पहले अक्षय कुमार ने फैंस के लिए शेयर किया वीडियो, BMC द्वारा साझा की गई आवश्यक सावधानी बरतने का किया आग्रह

चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' गुजरात के तट पर 3 जून को दस्तक दे सकता है. ऐसे में उससे सटे महाराष्ट्र खास कर मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि ये चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली जैसे शहरो को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर सभी को अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने का आग्रह किया है. इस बार इसकी वजह कोरोना नहीं बल्कि बल्कि यह चक्रवाती तूफान है.

अक्षय कुमार ने सभी से बीएमसी द्वारा साझा की गई आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है, निचे देखें वीडियो:

(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार द्वारा बहन अल्का भाटिया के लिए पूरी फ्लाइट बुक करवाने की फेक खबर के खिलाफ सुपरस्टार बना रहे हैं कानूनी कार्रवाई की योजना)

फिलहाल सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात मुंबई और पालघर के नजदीक पहुंच गया है. इसका मतलब आप समझ गए होंगे कि कुछ ही समय में ये मुंबई के समुद्र के तट को छुएगा और साथ ही साथ वहां रहने वाले लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा. 120 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाला यह तूफ़ान फिलहाल मुंबई से 430 किमी दूर है. मुंबई में इस समय हर तरफ बारिश देखी जा रही है.

(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive